पुलिस उपाधीक्षक की अनूठी पहल, बच्चों को जर्सियां वितरण
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ) आमजन में विश्वास अपराधियों में भंय का मुहावरा आते ही लोगों कि जुबान पर पुलिस का नाम आ जाता है, लेकिन पुलिस ने आज इस मुहावरे के साथ ही एक अनूठी पहल करते हुए बच्चों को जर्सियां वितरण की | बड़लियास कस्बे के निकटवर्ती धाकड़ो की झोपड़िया गांव के राजकीय प्राथमिक विद्यालय मैं आज कोटड़ी पुलिस उपाधीक्षक पवन भदोरिया के द्वारा 75 नन्हे-मुन्ने बच्चों को जर्सियां वितरण की, जिसे पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे | प्रधानाध्यापिका गायत्री व्यास ने बताया कि पुलिस उपाधीक्षक के द्वारा बच्चों को जर्सियां वितरण की गई, जर्सियां पाकर बच्चों के चेहरों पर मुस्कान छा गई | इस दौरान बड़लियास थाना प्रभारी शिवचरण, बड़लियास सरपंच प्रकाश चंद्र रेगर, एएसआई राम सिंह मीणा, उप सरपंच सत्यनारायण सोनी, पूर्व उप सरपंच मगन धाकड़, एसडीएमसी अध्यक्ष भेरूलाल धाकड़, कैलाश चंद्र व्यास आदि मौजूद रहे || |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें