बदमाश बैखोफ, चारभुजा नाथ मंदिर पर बोला धावा, चांदी का छत्र और गाये ले उड़े
भीलवाड़ा विजय /आकाश गढ़वाल। शहरी इलाके में बदमाश बैखोफ हैं। यह साबित हो रहा है आये दिन हो रही वारदातों से। ऐसी ही एक और वारदात को बदमाशों ने बीलिया में अंजाम देते हुए भगवान चारभुजा नाथ मंदिर से चांदी का छत्र और गाये चुरा ली। चोरी की वारदात से श्रद्धालुओं में रोष व्याप्त हो गया। वही पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर वारदात की जानकारी ली है। पुलिस सूत्रों के अनुसार प्रताप नगर थाना इलाके के बीलिया में स्थित भगवान चारभुजा नाथ के बड़े मंदिर के चोरों ने बीती रात ताले तोड़ दिए। इसका पता गुरुवार सुबह पूजा अर्चना के लिए पहुंचे मंदिर के पुजारी और श्रद्धालुओं को चला। पुलिस का कहना है कि मंदिर से भगवान चारभुजा नाथ का करीब 500 ग्राम चांदी का छात्र और चांदी निर्मित तीन से चार गाये गायब मिली है। उधर छात्र और गायों को नदारद देखकर पुजारी स्तब्ध रह गया। पुजारी ने क्षेत्रीय लोगों की मदद से पुलिस को सूचना दी। सूचना पर प्रताप नगर थाना प्रभारी मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और भगवान चारभुजा नाथ मंदिर का मौका मुआयना कर वारदात की जानकारी ली। थाना प्रभारी ने लोगों को जल्द ही वारदात का खुलासा करने का भरोसा दिलाया है। साथ ही पुलिस अब क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल का चोरों का पता लगाने का प्रयास करेगी। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें