5 साल के बच्चे और माता पिता को नींद में ही जिंदा जला दिया


जयपुर. राजस्थान के हनुमागनढ़ जिले से रौंगटे खड़े कर देने वाली खबर सामने आई है। पांच साल के बच्चे और उसके पास सो रहे उसके माता पिता को किसी ने जिंदा जला दिया। आज सवेरे पांच बजे उनको गंभीर रूप से झुलसी हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीन में से दो की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। तीनों अपने घर में अपने बैडरूम में सो रहे थे, इस दौरान किसी ने खिड़की से पैट्रोल फेंका और तीनों को जिंदा जला दिया। घटना हनुमानगढ़ के पीलीबंगा थाना इलाके की है। 

कमरे की चीखों की आवाजों से हर कोई डर गया
पुलिस ने बताया कि वार्ड नंबर नौ में करणी माता मंदिर, गौशाला के नजदीक रहने वाले जगजीत सिंह और उसके परिवार की जान लेने की कोशिश की गई है। जगजीत सिंह अपने घर में ग्राउंड फ्लोर पर बने बैडरुम में अपनी पत्नी और पांच साल के बच्चे एकमजीत सिंह के साथ सो रहे थे। आज सवेरे करीब पांच बजे कमरे से चीखने चिल्लाने की आवाजें आने लगी  तो आसपास रहने वाले लोग और परिवार के अन्य लोग वहां आ पहुंचे। देखा तो खिड़की के नजदीक लगा रहने वाला कूलर सड़क पर गिरा हुआ था और कमरे में आग की चपेट में आया हुआ परिवार चीख पुकार मचा रहा था। लोगों ने जैसे तैसे आग को काबू किया और फिर परिवार को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस को भी सूचना दी गई। 

जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा पूरा परिवार
पुलिस ने बताया कि संभव है किसी ने जान लेने की कोशिश की हैं। हर पहलू की जांच की जा रही है। उधर जगजीत सिंह को हनुमानगढ़ के ही जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लेकिन पांच साल के बेटे एकमजीत और उसकी मां को हालत गंभीर होने के कारण बीकानेर जिले के लिए रेफर कर दिया गया है। पुलिस परिवार के अन्य लोगों से इस बारे में पूछताछ कर रही है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा