मूलसिंह हत्याकांड- पुलिस चौकी के पास छोड़ी गई मृतक की बाइक बरामद, जयपुर से लौटी पुलिस टीम
 भीलवाड़ा बीएचएन  । मांडल थाना इलाके में स्थित धर्मकांटे पर मूलसिंहनामक युवक की हत्या के मामले में गिरफ्तार उत्तरप्रदेश के मैनपुरी जिले के हिमायुपर निवासी उचन सिंह उर्फ  उदल सिंह उर्फ  सत्यम उर्फ  छोटू पुत्र  कीरत सिंह चौहान की निशानदेही से पुलिस ने मृतक की बाइक व हेलमेट बरामद कर ली। बता दें कि यह बाइक जयपुर जिले में पुलिस चौकी के नजदीक लावारिस हालत में खड़ी कर आरोपित यूपी चला गया था।    | 
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें