चारधाम यात्रा से लौट रहे मध्य प्रदेश के श्रद्धालुओं की बस पहाड़ से टकराई, 10 घायल

 


 टिहरी   मध्य प्रदेश के यात्रियों को लेकर चारधाम यात्रा से लौट रही एक बस के कौड़ियाला के पास अचानक ब्रेक फेल हो गए, लेकिन चालक ने सूझबूझ से काम लेते हुए रफ्तार कम होते ही बस को पहाड़ की तरफ मोड़ दिया। पहाड़ से बस टकराने के चलते दस यात्री घायल हो गए।

ब्यासी चौकी इंचार्ज प्रदीप रावत ने बताया कि शनिवार तड़के मध्य प्रदेश के चारधाम यात्रियों को लेकर एक बस ऋषिकेश की ओर लौट रही थी। बस में 30 तीर्थयात्री सवार थे। कौड़ियाला के पास गाड़ी का ब्रेक फेल हो गया। चालक मोड आने से पहले बस को पहाड़ की तरफ ले गया, जिससे बस पहाड़ से टकराकर रुक गई, लेकिन अचानक टक्कर लगने से बस में सवार दस तीर्थयात्री घायल हो गए।
घायलों की पहचान सावित्री (55) पत्नी रामरतन, जिला देवास, रामीबाई (53) पत्नी अमर सिंह, जिला देवास, अरविंद (62) पुत्र सुखराम निवासी जिला, इंदौर, उमेश ठाकुर (50) पुत्र चतर सिंह निवासी इंदौर, सरोज ठाकुर (40) पत्नी नटवर सिंह चौहान, जिला इंदौर, कलाबाई (50) पत्नी अरविंद, जिला इंदौर, देवीलाल (65) पुत्र रामलाल, रतलाम, सागर (50) पत्नी मोहन, जिला इंदौर, ललिताबीर (60) पुत्र दिलीप सिंह, जिला इंदौर, धर्मेंद्र (25) पुत्र भागीरथी लोहार, जिला प्रतापगढ़, राजस्थान के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने 108 इमरजेंसी एंबुलेंस की मदद से घायलों को एसपीएस राजकीय अस्पताल ऋषिकेश भिजवाया। अन्य यात्रियों को भी ऋषिकेश भेजने की व्यवस्था की गई। चौकी इंचार्ज प्रदीप रावत ने बताया कि सभी प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों की हालत सामान्य है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा