10 स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, हड़कंप
भोपाल. मध्यप्रदेश में कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। पुलिस से लेकर स्कूल प्रशासन तक इस धमकी से सहमें हुए हैं, अचानक मिली इस धमकी से हर कोई टेंशन में आ गया है, हालांकि पुलिस इस प्रकार मिली धमकी की जांच में जुट गई है, पकड़े जाने पर उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के अनुसार राजधानी भोपाल के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी के ई-मेल स्कूलों को मिले हैं, इन स्कूलों द्वारा इस ई-मेल की जानकारी अपने वरिष्ठ अधिकारियों सहित शिक्षा विभाग के जिम्मेदारों, पुलिस और कलेक्टर तक को दी गई है, इस संबंध में पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी है, चूंकि इन स्कूलों में एग्जाम भी चल रहे हैं, ऐसे में स्कूलों को मिली इस प्रकार की धमकी से स्कूल प्रशासन सहित बच्चे भी भयभीत हैं। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें