10 स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, हड़कंप

 

भोपाल. 

मध्यप्रदेश में कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। पुलिस से लेकर स्कूल प्रशासन तक इस धमकी से सहमें हुए हैं, अचानक मिली इस धमकी से हर कोई टेंशन में आ गया है, हालांकि पुलिस इस प्रकार मिली धमकी की जांच में जुट गई है, पकड़े जाने पर उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 जानकारी के अनुसार राजधानी भोपाल के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी के ई-मेल स्कूलों को मिले हैं, इन स्कूलों द्वारा इस ई-मेल की जानकारी अपने वरिष्ठ अधिकारियों सहित शिक्षा विभाग के जिम्मेदारों, पुलिस और कलेक्टर तक को दी गई है, इस संबंध में पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी है, चूंकि इन स्कूलों में एग्जाम भी चल रहे हैं, ऐसे में स्कूलों को मिली इस प्रकार की धमकी से स्कूल प्रशासन सहित बच्चे भी भयभीत हैं।

 
बताया जा रहा है कि राजधानी के कई मिशनरी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी ई-मेल के माध्यम से दी गई है, जिसमें डीपीएस, सागर पब्लिक स्कूल, आनंद विहार, सेंट जोसफ कोएड सहित कई स्कूल शामिल हैं, इन स्कूलों को अचानक धमकी भरे ई-मेल मिले हैं, बताया जा रहा है कि ये सभी सीबीएसई स्कूल हैं। जिनमें टर्म-2 एग्जाम चल रहे हैं। धमकी भरे ई-मेल मिलने के बाद से भोपाल पुलिस तुरंत एक्शन में आ गई है, पुलिस ने स्कूलों की जांच कराई है, इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी नितिन सक्सेना ने बताया कि मेल आए हैं, जिसकी गहनता से जांच जारी है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज