10 स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, हड़कंप

 

भोपाल. 

मध्यप्रदेश में कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। पुलिस से लेकर स्कूल प्रशासन तक इस धमकी से सहमें हुए हैं, अचानक मिली इस धमकी से हर कोई टेंशन में आ गया है, हालांकि पुलिस इस प्रकार मिली धमकी की जांच में जुट गई है, पकड़े जाने पर उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 जानकारी के अनुसार राजधानी भोपाल के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी के ई-मेल स्कूलों को मिले हैं, इन स्कूलों द्वारा इस ई-मेल की जानकारी अपने वरिष्ठ अधिकारियों सहित शिक्षा विभाग के जिम्मेदारों, पुलिस और कलेक्टर तक को दी गई है, इस संबंध में पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी है, चूंकि इन स्कूलों में एग्जाम भी चल रहे हैं, ऐसे में स्कूलों को मिली इस प्रकार की धमकी से स्कूल प्रशासन सहित बच्चे भी भयभीत हैं।

 
बताया जा रहा है कि राजधानी के कई मिशनरी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी ई-मेल के माध्यम से दी गई है, जिसमें डीपीएस, सागर पब्लिक स्कूल, आनंद विहार, सेंट जोसफ कोएड सहित कई स्कूल शामिल हैं, इन स्कूलों को अचानक धमकी भरे ई-मेल मिले हैं, बताया जा रहा है कि ये सभी सीबीएसई स्कूल हैं। जिनमें टर्म-2 एग्जाम चल रहे हैं। धमकी भरे ई-मेल मिलने के बाद से भोपाल पुलिस तुरंत एक्शन में आ गई है, पुलिस ने स्कूलों की जांच कराई है, इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी नितिन सक्सेना ने बताया कि मेल आए हैं, जिसकी गहनता से जांच जारी है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत