कांग्रेस पार्षद वर्षा के निधन से रिक्त वार्ड 42 का उप चुनाव 29 को

 


भीलवाड़ा हलचल न्यूज
नगर परिषद के वार्ड नंबर 42 के पार्षद का उप चुनाव 29 मई को होगा। कांग्रेस पार्षद वर्षा दरियानी के निधन से यह पद रिक्त हुआ था। दरियानी 4 जनवरी 2022 को गांधीसागर तालाब में डूब गई थी। वार्ड 42 में पूरा न्यू हाउसिंग बोर्ड तथा कावाखेड़ा चौराहा की एक गली का क्षेत्र आता है। चार माह बाद राज्य निर्वाचन आयोग उप चुनाव करवा रहा है। पार्षद चुनने के लिए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से वोट पड़ेंगे। उप चुनाव की प्रक्रिया 13 मई को लोकसूचना जारी होने के साथ ही शुरू हो जाएगी। राज्य निर्वाचन आयोग की मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं सचिव चित्रा गुप्ता ने उप चुनाव का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। 13 मई शुक्रवार को लोकसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन पत्र दाखिले का कार्य शुरू हो जाएगा। 17 मई मंगलवार तक रोजाना सुबह 10:30 से दोपहर 3 बजे तक (रविवार को छोड़कर) नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे। इनकी जांच 18 मई बुधवार सुबह 10:30 बजे होगी। नामवापसी 20 मई शुक्रवार दोपहर 3 बजे तक की जा सकेगी। चुनावी मैदान में शेष रहे उम्मीदवारों को चुनाव चिह्नों का आवंटन 21 मई शनिवार को होगा। पार्षद चुनने के लिए 29 मई रविवार को सुबह 7 से शाम 5 बजे तक वोट डाले जा सकेंगे। इनकी मतगणना 30 मई को सुबह 8 बजे होगी।
आचार संहिता लागू, कोरोना वैक्सीन लगी होना जरूरी
चुनाव कार्यक्रम घोषित होने के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। यह चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक लागू रहेगी। मतदान दलों में उन्हीं कर्मचारियों को लगाया जाएगा, जिनके कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है। पोलिंग एजेंट एवं काउंटिंग एजेंट के लिए भी दोनों डोज लगना जरूरी है। चुनावी गतिविधियों में शामिल सभी व्यक्तियों को कोरोना गाइडलाइन की पालना करनी होगी।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार