भाजपा ने सौंपा ज्ञापन, कहा, चोरियों का जल्द से जल्द राजफाश हो


 शाहपुरा-हलचल। 

शाहपुरा-फुलिया कला तहसील क्षेत्र में दिनदहाड़े चोरों ने आतंक मचा रखा है। रोज ही चोरियों की वारदात होने के कारण लोगों में भय का वातावरण व्याप्त है। इसके विरोध में भाजपा जिला महामंत्री एससी मोर्चा अविनाश जीनगर के नेतृत्व में पुलिस उप अधीक्षक करण सिंह को ज्ञापन देकर मांग की गई है कि चोरियों का जल्द से जल्द राजफाश  व अपराधियों की गिरफ्तारी हो।

अविनाश जीनगर ने बताया कि शाहपुरा-फुलिया कला तहसील क्षेत्र के विभिन्न गांव में दिनदहाड़े चोरियों की वारदातें बढ़ रही है। आमजन का जीवन जीना मुश्किल है। ग्रामीण जीवन भर मेहनत मजदूरी करके परिवार चलाने व पारिवारिक कार्यक्रमों के लिए पेट काटकर कड़ी मेहनत करके पैसा इकट्ठा करते हैं। अपने सुनहरे भविष्य को सफल बनाने के लिए कड़ी मेहनत करके कुछ राशि,जेवरात इकट्ठा करते हैं और चोर चोरी करके सारा सामान ले जाते हैं ऐसी विभिन्न घटनाएं शाहपुरा- फुलिया कला तहसील क्षेत्र में आए दिन होती आ रही है। ज्ञापन के माध्यम से मांग कि है  एक विशेष टीम गठन करके आप इन चोरियों का राजफाश करें और पीड़ितो को जल्द न्याय मिले।

इन घटनाओं की रोकथाम के लिए गांव में पुलिस मित्र नियुक्त किया जाकर पुलिस प्रशासन गांव में गश्त पर निकले तथा पुलिस मित्र की सहायता ली जाए तथा विशेष गश्त की व्यवस्था की जाए। राजस्थान सरकार ने रात्रि में बिजली कटौती के आदेश दे रखे है इस  कारण बिजली नहीं आने से सभी ग्रामीण छतों पर सो रहे हैं। इसलिए चोरों को मौका मिल रहा है। सभी चोरियों का शीघ्र अति शीघ्र राज फास किया जाए और चोरों को गिरफ्तार किया जाए। गांव में पुलिस मित्र नियुक्त करते हुए विशेष टीम बनाकर गशत की व्यवस्था की जाए।

 

विभिन्न घटनाये क्षेत्र में घटित हुई---देवरिया में पूरा परिवार सो रहा था और चोरों ने उनकी जीवन भर की कमाई को लूट लिया गया,आमली कालू सिंह में पुत्री के विवाह के लिए सोने के जेवरात नगदी आदि पड़ी हुई थी लेकिन उनके भी जीवन भर की कमाई को लूट लिया गया,ग्राम शंभूपुरा में दिनदहाड़े परिवार वालों को डरा धमका कर जीवन भर की कमाई को पल भर में चोर लूटकर ले गए।

ज्ञापन देते समय जिला परिषद सदस्य  शिवराज कुमावत, पूर्व मंडल अध्यक्ष मूल सिंह सोढा, पंचायत समिति सदस्य सांवर लाल गुर्जर, मंडल उपाध्यक्ष भेरू लाल गाडरी, मंडल महामंत्री मनोज गुर्जर, पार्षद मोहन गुर्जर, स्वराज सिंह,पूर्व पार्षद दीपक पारीक, बीरबल पवार, विश्व हिंदू परिषद सहजिला मंत्री कैलाश धाकड़, प्रखंड अध्यक्ष  विजय पाराशर,   जितेंद्र पाराशर, अनुसूचित जाति मोर्चा के नटवर सोलंकी, युवा नेता अमरचंद जाट, रामप्रसाद गुर्जर, कन्हैया लाल गुर्जर, भेरू लाल गाडरी रघुनाथपुरा, पूर्व पार्षद रवि बोहरा आदि उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार