रेलवे ट्रैक पर मिली युवक की सिर कटी लाश, फैली सनसनी

 

 भीलवाड़ा बीएचएन

भीलवाड़ा-अजमेर रेल मार्ग स्थित मांडल रेलवे स्टेशन से लक्ष्मीपुरा के बीच शुक्रवार को एक युवक की गर्दन कटी लाश रेलवे ट्रैक पर पाई गई। इस घटना से क्षेत्रीय लोगों में सनसनी फैल गई। पुलिस ने फोटो व आधार कार्ड के आधार पर शव की पहचान करते हुये परिजनों को सूचना दी है। शव का पोस्टमार्टम शनिवार सुबह किया जायेगा। प्रथमदृष्टया मामला खुदकुशी का हो सकता है। ऐसी पुलिस ने आशंका जताई है। 
सहायक उप निरीक्षक चिराग खां कायमखानी ने बीएचएन को बताया कि शुक्रवार को सूचना मिली कि मांडल रेलवे स्टेशन से लक्ष्मीपुरा के बीच रेलवे ट्रैक पर ट्रेन दुर्घटना से एक व्यक्ति की मौत होकर लाश रेलवे ट्रैक पर पड़ी है। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर गई। जहां एक अज्ञात युवक की औंधे मुंह ट्रैक के बीच लाश पड़ी थी। सिर, धड़ से अलग पड़ा था। पुलिस को मृतक के पहने कपड़े में पर्स मिला। पर्स में आधार कार्ड की फोटो प्रति व मोबाइल फोन मिला। यह मोबाइल और आधार कार्ड पंडेर थाने के हरिपुरा, बिहाड़ा निवासी बंशीलाल  पुत्र नारायण कीर का था। वहीं सड़क के पास एक बाइक भी खड़ी मिली, जिसकी चॉबी मृतक की जेब में मिली। पुलिस ने  मृतक के फोटो व आधार कार्ड की प्रति के आधार पर व मृतक के मोबाइल पर आये कॉल के जरिये परिजन क़ो सूचित कराया गया। वहीं शव को  मांडल हॉस्पिटल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया है। परिजनों के आने पर शनिवार सुबह शव का पोस्टमार्टम और अग्रिम कार्रवाई की जायेगी। परिजनों के आने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला खुदकुशी का प्रतित हो रहा है। वास्तविकता शनिवार को परिजनों की ओर से रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आ पायेगी। 

 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत