नेपाल बॉर्डर से उदयपुर आ रही स्लीपर कोच बस में लगी आग,सामान हो गया खाक,यात्री बचे
उदयपुर,। नेपाल बार्डर से मंगलवार सुबह उदयपुर आई पशुपतिनाथ ट्रेवल्स कंपनी की स्लीपर कोच बस में अचानक आग लग गई। गनीमत यह रही कि समय रहते सभी यात्री सुरक्षित बाहर निकल गए लेकिन उनका सामान जलकर खाक हो गया। कुछ ही मिनटों में बस आग के गोले के रूप में तब्दील हो गई। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार घटना उदयपुर शहर के सुखेर क्षेत्र के अंबेरी में हुई। नेपाल बार्डर से उदयपुर आई स्लीपर कोच बस में अचानक आग लग गई थी। इससे बस में सवार लोगों में अफरा—तफरी मच गई। अच्छा रहा कि समय सुबह का था और सारे यात्री जाग चुके थे और बस चालक ने जैसे ही बस रोकी, समय रहते सारी यात्री बस से निकल लिए। जिस वक्त बस में आग लगी उस दौरान बस में 10 से 15 यात्री थे। जैसे ही यात्री बस से निकले, अचानक आग तेजी से फैली और पूरी बस आग के गोले के रूप में तब्दील हो गई। यात्रियों को इतना वक्त नहीं मिला कि वह अपना सामान निकाल पाते। सूचना मिलते ही सुखेर थानाधिकारी दलपत सिंह जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। सूचना पर नगर निगम अग्निशमन की दमकल भी मौके पर पहुंची लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता, बस पूरी तरह जल चुकी थी और उसका ढांचा ही शेष रह गया था। आग में सभी यात्रियों का सामान भी पूरी तरह जल गया। हादसे के चलते कुछ देर के लिए ट्रैफिक प्रभावित हुआ। मगर बस साइड में खड़े होने से ज्यादा परेशानी नहीं हुई।
|
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें