डॉ. अर्चना सुसाइड केस- प्रसूता का पति व जेठ गिरफ्तार

 


दौसा.

लालसोट शहर के आनंद हॉस्पिटल की डॉ. अर्चना शर्मा सुसाइड मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनमें प्रसूता का पति लालूराम बैरवा व जेठ भोमाराम शामिल हैं, पुलिस ने इनसे 3 लाख रुपए भी बरामद किए हैं, जो कि प्रसूता की मौत के बाद बतौर समझौता लिए गए थे। जांच अधिकारी कालूराम मीणा ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपियों को गुरूवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया। वहीं डॉक्टर सुसाइड केस में पुलिस अब तक भाजपा नेता जितेन्द्र गोठवाल समेत 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। जिनमें से 8 आरोपी पहले से ही न्यायिक हिरासत में चल रहे हैं।

बता दें कि 28 मार्च को आनंद हॉस्पिटल में डिलीवरी के दौरान प्रसूता आशा बैरवा की मौत हो गई थी। इससे गुस्साए लोगों ने आंनद अस्पताल के बाहर हंगामा करते हुए प्रसूता के परिवार को मुआवजा देने व डॉक्टर के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज करने की मांग की थी। देर रात तक चले धरना प्रदर्शन के बाद पुलिस ने डॉ अर्चना शर्मा व उसके पति डॉ. सुनीत उपाध्याय के​ खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया था।

वहीं हॉस्पिटल संचालक व प्रसूता के परिजनों के बीच हुए समझौते में 3 लाख रुपए की लेनदेन की गई थी। इसके दूसरे दिन 29 मार्च को डॉ. अर्चना शर्मा के सुसाइड करने की खबर सामने आई तो उसके पति डॉ. सुनीत उपाध्याय ने डॉ अर्चना को सुसाइड करने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाते हुए शिवशंकर बल्या जोशी, जितेन्द्र गोठवाल, हरकेश मटलाना समेत कई लोगों के खिलाफ नामजद प्रकरण दर्ज करवाया था।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज