शराब की दुकान खोलने के विरोध में जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
भीलवाड़ा हलचल। कृषि उपज मंडी के सामने मे मेथोडिस्ट चर्च एवं जिला स्काउट गाइड्स के समीप व महेश शिक्षा सदन के सामने एक शराब की दुकान खोलने के विरोध में आज क्षेत्रीय पार्षद आरती सिंह शक्तावत एवं क्रिश्चन सेवा समिति के अध्यक्ष गुडविन मसीह के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर मांग की गई कि क्रिश्चियन समाज का धर्म स्थल चर्च के बिल्कुल बाउंड्री के पास एक शराब की दुकान खोलना कानूनी एवं धर्म स्थल पर आने जाने वाले लोगों के लिए परेशानी खड़ी कर सकता है शराब की दुकान को यहां नहीं खोलने देना चाहिए जिला कलेक्टर ने आश्वस्त कर कहा कि इस प्रकरण को वे स्वयं देखेंगे शराब की दुकान पर उचित कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी एवं क्रिश्चियन समाज के लोग उपस्थित थे व मसीह ने कहा कि क्षेत्र के लोगों के द्वारा शराब की दुकान को लेकर भारी आक्रोश है । क्रिश्चियन समाज एक अनुशासन पसंद समाज है परंतु इस तरह यदि शराब की दुकान चर्च के पास खुलती है तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें