चोरों ने फिर बोला तीन घरों पर धावा, ग्रामीणों ने साहस दिखा दो को दबोचा, तीन भागे
भीलवाड़ा हलचल न्यूज. जिले के गढ़वालों का खेड़ा गांव में बीती रात चोरों ने तीन घरों पर धावा बोल दिया। चोर एक घर से नकदी व गहने चुराने में सफल रहे, जबकि दो घरों में घुसने पर जाग हो गई। भागते चोरों में से दो को ग्रामीणों ने साहस दिखाकर दबोच लिया, जबकि इनके तीन साथी भागने में सफल रहे। पुलिस ने ग्रामीणों के इस साहस की सराहना की है। बिजय नगर क्षेत्र का है गिरोह ग्रामीण बोले 5 थे, आरोपितों ने कहा तीन
|
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें