चोरों ने फिर बोला तीन घरों पर धावा, ग्रामीणों ने साहस दिखा दो को दबोचा, तीन भागे

 


 भीलवाड़ा हलचल न्यूज. जिले के  गढ़वालों का खेड़ा गांव में बीती रात चोरों ने तीन घरों पर धावा बोल दिया। चोर एक घर से नकदी व गहने चुराने में सफल रहे, जबकि दो घरों में घुसने पर जाग हो गई। भागते चोरों में से दो को ग्रामीणों ने साहस दिखाकर दबोच लिया, जबकि इनके तीन साथी भागने में सफल रहे। पुलिस ने ग्रामीणों के इस साहस की सराहना की है। 
पुलिस के अनुसार, गढ़वालों का खेड़ा में बीती रात दो बजे चोर घुस आये। चोरों ने गीता पत्नी मदन सुथार के घर पर धावा बोला। खिड़की तोड़कर मकान में घुसे। सार-संभाल कर 20 हजार रुपये की नकदी व सोने की नाक की एक बाल चुरा ली। इतना ही नहीं चोरों ने गांव के ही रामेश्वर पुत्र घासीराम जाट व जीवराज जाट के घरों की भी खिड़कियां तोड़ दी। खटपट सुनी तो ग्रामीणों की नींद खुल गई। उन्होंने हल्ला मचाया। इस पर चोर भागने लगे। ग्रामीणों ने साहस का परिचय देते हुये भागते चोरों का पीछा शुरू किया। अथक प्रयास के बाद गांव के बाहर पहुंच कर ग्रामीणों ने दो बदमाशों को दबोच लिया, जबकि इनके तीन साथी भागने में सफल रहे। इससे पहले ग्रामीणों व चोरों के बीच संघर्ष भी हुआ। 

बिजय नगर क्षेत्र का है गिरोह
भीलवाड़ा में लंबे समय से सक्रिय गिरोह मकानों में खिड़की तोड़कर वारदात कर रहा है। ऐसे ही गिरोह के दो सदस्यों को ग्रामीणों ने दबोच लिया। पकड़े गये बदमाश बिजय नगर क्षेत्र के हैं और कंजर जाति के बताये गये हैं। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। 

 ग्रामीण बोले 5 थे, आरोपितों ने कहा तीन
गढ़वालों का खेड़ा में चोरी करने वाले चोरों की संख्या ग्रामीण जहां 5 बता रहे हैं, वहीं पकड़े गये आरोपितों ने कुल तीन लोगों के इस वारदात में शामिल होने की बात कही। ग्रामीणों ने कहा कि तीन बदमाश भाग गये, जबकि दो पकड़े गये। वहीं चोरी के आरोपितों ने कबूल किया कि उनका एक साथी ही भागा है। 


 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना