दिव्यांग मां-बेटे से मारपीट, गहने छीनकर फैंक गये कोठारी नदी किनारे, केस दर्ज

 


 भीलवाड़ा हलचल न्यूज.

दिव्यांग मां-बेटा के साथ करीब एक दर्जन लोगों ने न केवल घर में घुसकर मारपीट की, बल्कि  मां-बेटा को घर से उठाकर ले जाने के बाद कोठारी नदी किनारे फैंक दिया। आरोपितों ने महिला से गहने भी छीन लिये। वारदात बाबाधाम इलाके में हुई। इसे लेकर पीडि़त बुजुर्ग महिला ने प्रताप नगर थाने में मामला दर्ज करवाया है। 
पुलिस के मुताबिक, बाबाधाम क्षेत्र निवासी पीडि़ता पिस्ता बाई पत्नी मांगी लाल ने प्रताप नगर थाने में दी रिपोर्ट में, राजेश पुत्र सर्जन सांसी भवानी नगर सर्किल ठेके के पास, इसकी पत्नी सहित करीब एक दर्जन लोगों को आरोपित बनाया है। महिला ने रिपोर्ट में बताया कि  वह वृद्व  और दिव्यांग महिला  है जो करीब दस दिन पहले अपने घर पर ही थी । उसका दिव्यांग बेटा भी घर ही था। ये सभी आरोपित हमसलाह होकर परिवादिया के घर में घुस आये। परिवादिया के साथ मारपीट की। उससे मंगलसूत्र, टोप्स, मांदलिया छीन लिया। इतना ही नहीं उसे जला भी दिया। सामान भी खुर्द-बुर्द कर दिये। परिवादिया व उसके बेटे को कोठारी नदी के किनारे पालडी रोड पर ले जाकर फैंक दिया। महिला का कहना है कि उसे 108 एंबुलेंस अस्पताल ले गई, जहां उसे भर्ती कर लिया गया।  परिवादिया का कहना है कि ये आरोपित उससे जबरन मकान खाली करवाना चाहते हैं। इसी को लेकर ये लोग रंजिश रखे हुये हैं।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार