सांसद किरोड़ी लाल मीणा उदयपुर में नजरबंद:पुलिस ने होटल को चारों तरफ से घेरा, उदयपुर छोड़ने के लिए कहा
जयपुर। उदयपुर पुलिस ने सांसद किरोड़ी लाल मीणा को उदयपुर के एक होटल में नजरबंद किया हुआ है। दरअसल, 13 मई से उदयपुर में कांग्रेस का जो चिंतन शिविर है। वहीं, किरोड़ी इंटेलिजेंस और सिक्योरिटी को अंगूठा दिखाने में माहिर हैं। इसलिए उदयपुर पुलिस एक दिन पहले से ही किरोड़ी पर नजर बनाए हुए है। इस दौरान किरोड़ी ने पुलिस अधिकारियों को जमकर लताड़ा। उन्हें नजरबंद करने या उन पर पाबंदी लगाने के आदेश मांगे, लेकिन किसी भी अधिकारी के पास कोई जवाब नहीं था। किरोड़ी ने कहा कि उन पर पुलिस दबाव बना रही है कि वह उदयपुर को छोड़ दे। किरोड़ी ने खुद के साथ हुए इस व्यवहार की जानकारी गुलाबचंद कटारिया, सतीश पूनिया और राजेन्द्र राठौड़ को दे दी है। किरोड़ी का कहना है कि पुलिस के रवैया गलत लगा है। राजस्थान सरकार के इशारे पर उदयपुर पुलिस इस तरह का रवैया अपना रही है। सिविल लाइन में भी किरोड़ी के मूवमेंट पर रहती है रोक हाल ही में किरोड़ी ने दिया था एक चैलेंज |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें