डॉक्टर के साथ लव जिहाद, महिला डॉक्टर के साथ चार साल तक नाम छुपाकर बनाये शारीरिक संबंध

  


भोपाल.

प्रदेश में लब जिहाद के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे। ताजा मामला राजधानी भोपाल का है जिसमें महिला डॉक्टर के साथ चार साल तक नाम छुपाकर शारीरिक संबंध बना रहा युवक मुसलमान निकला। जब महिला ने शादी के लिए दबाव बनाया तो धर्म बदलने पर ही शादी करने की बात कहने लगा।

इस हाईप्रोफाइल मामला के सामने आने के बाद पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। आरोप है कि एक मुस्लिम डॉक्टर ने नाम बदलकर महिला फिजियोथैरेपिस्ट से पहले को दोस्ती की और फिर वह महिला के साथ बिजनेस में पार्टनर बन गया। पार्टनर बनने के बाद दोनों में नजदीकियां बढ़ गई तो दोस्ती प्यार में बदल गई और दोनों एक साथ रहने लगे।

जब महिला को युवक की असलियत का पता चला तो दो महीने से युवक शादी के लिए पहले धर्म बदलने पर अड़ा है। फिजियोथैरेपिस्ट ने धर्म परिवर्तन करने से मना करने पर युवक ने कहा जब तुम मुसलमान बनोगी, तभी मैं तुम्हें बीवी बनाऊंगा। आखिरकार महिला ने अशोका गार्डन पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

शिकायत में लव जिहाद का आरोप लगाते हुए शादी का झांसा देकर रेप का केस भी दर्ज कराया है। अब पुलिस फरार डॉक्टर की तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने पीड़ित महिला के साथ करीब चार साल तक शारीरिक संबंध बनाए और इस दौरान अपना नाम भी छुपा कर रखा। जब महिला ने शादी की जिद की तो असली नाम सामने आया। इसके बाद आरोपी ने कई बार डॉक्टर उसके साथ मारपीट भी की और धर्म बदलने का दबाव बनाया। पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि प्रेम जाल में फंसा कर उसका बिजनेस भी हड़प लिया।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

एलन कोचिंग की एक और छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

शीतलाष्टमी की पूजा आज देर रात से, रंगोत्सव (festival of colors) कल लेकिन फैली है यह अफवाह ...!

21 जोड़े बने हमसफर, हेलीकॉप्टर से हुई पुष्पवर्षा

ब्याजखोरों की धमकियों से परेशान ग्रामीण ने खाया जहर, ससुाइड नोट में 5 लोगों पर लगाया परेशान करने का आरोप

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

छोटे भाई की पत्नी ने जान दी तो बड़े भाई से पंचों ने की 3 लाख रुपये मौताणे की मांग, परिवार को समाज से किया बहिष्कृत