भीलवाड़ा राजकुमार माली। शहर में मंगलवार की सुबह सूरज की किरणों के साथ ही सनसनी फैल गई। वजह, एक युवती की हत्या। शव कोटा रोड़ पर केंद्रीय विद्यालय के सामने झाडिय़ों में मिला। आधार कार्ड के आधार पर शव की पहचान कर ली गई। इसके बाद जांच को गति मिली तो शक की सूई मृतका के जीजा की ओर घूम गई। कारण, एक दिन पहले उसने कन्या के पिता को एक वीडियो भेजा, जिसमें उसने कहा बताया है कि उसे मार दूंगा। वहीं दूसरी वजह उसकी फेस बुक पर लगा स्टेटस है, जिसमें उसने लिखा कि मार के मरुंगा। यह खुलासा मृतका के परिजनों ने किया है। पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरु भी नहीं कर पाई कि इससे पहले ही कत्ल के संदिग्ध आरोपित जीजा ने मंदसौर जिले के आख्यापालरा गांव स्थित मकान में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। बता दें कि यह संदिग्ध एक दिन पहले भीलवाड़ा आया और कन्या से मिलकर गया था। डीएसपी सिटी नरेंद्र दायमा ने बीएचएन को बताया कि, मंगलवार को जलझूलनी एकादशी के चलते सोमवार रात से भीलवाड़ा शहर के साथ ही आस-पास के गांवों से पैदल यात्री कोटा मार्ग से होकर कोटड़ी चारभुजाजी के दर्शन को जा रहे थे। पदयात्रियों का रैला-रातभर चल रहा थ
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें