शंभुपुरा में सूने मकान पर बदमाशों ने बोला धावा, ताले चटकाकर ले उड़े नकदी व सोने-चांदी के आभूषण

 

 भीलवाड़ा बीएचएन।

जिले के शंभुपुरा गांव में चोरों ने गुरुवार को दिनदहाड़े एक सूने मकान को निशाना बनाकर नकदी व सोने-चांदी के जेवरात पर हाथ साफ कर लिया। वारदात के समय इस घर में रहने वाले लोग खेत पर गये थे। दोपहर में घर लौटने पर वारदात का पता चला तो पुलिस को सूचना दी।  दिनदहाड़े वारदात से ग्रामीणों में दहशत फैल गई। 

शाहपुरा थाने के सहायक उप निरीक्षक सोराज सिंह ने बीएचएन को बताया कि शंभुपुरा निवासी मदन कुमावत के परिवार के लोग सुबह खेत पर चले गये। इसके बाद घर सूना था। इसका फायदा उठाकर चोरों ने कुमावत के घर के ताले चटका दिये।  इसके बाद मकान में प्रवेश कर चोरों ने दो चांदी की कनगती, सोने के जेवर व करीब चालिस-पचास हजार रुपये की नकदी पर हाथ साफ कर लिया। एएसआई सिंह का कहना है कि दोपहर साढ़े बारह बजे बाद परिवार के लोगों को घर लौटने पर वारदात का पता चला। सामान बिखरा हुआ और सोने-चांदी व नकदी गायब देखकर पुलिस को सूचना दी। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और वारदातस्थल का जायजा लिया। उधर, पुलिस के गांव पहुंचने पर बड़ी संख्या में लो ग जमा हो गये। उनमें वारदात को लेकर दहशत थी। कुछ लोगों का कहना था कि एक बाइक पर तीन संदिग्धों को गांव में आते-जाते देखा गया, लेकिन उन पर कोई शंका नहीं हुई। फिल्हाल पुलिस इन संदिग्धों की तलाश कर रही है।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत