शंभुपुरा में सूने मकान पर बदमाशों ने बोला धावा, ताले चटकाकर ले उड़े नकदी व सोने-चांदी के आभूषण

 

 भीलवाड़ा बीएचएन।

जिले के शंभुपुरा गांव में चोरों ने गुरुवार को दिनदहाड़े एक सूने मकान को निशाना बनाकर नकदी व सोने-चांदी के जेवरात पर हाथ साफ कर लिया। वारदात के समय इस घर में रहने वाले लोग खेत पर गये थे। दोपहर में घर लौटने पर वारदात का पता चला तो पुलिस को सूचना दी।  दिनदहाड़े वारदात से ग्रामीणों में दहशत फैल गई। 

शाहपुरा थाने के सहायक उप निरीक्षक सोराज सिंह ने बीएचएन को बताया कि शंभुपुरा निवासी मदन कुमावत के परिवार के लोग सुबह खेत पर चले गये। इसके बाद घर सूना था। इसका फायदा उठाकर चोरों ने कुमावत के घर के ताले चटका दिये।  इसके बाद मकान में प्रवेश कर चोरों ने दो चांदी की कनगती, सोने के जेवर व करीब चालिस-पचास हजार रुपये की नकदी पर हाथ साफ कर लिया। एएसआई सिंह का कहना है कि दोपहर साढ़े बारह बजे बाद परिवार के लोगों को घर लौटने पर वारदात का पता चला। सामान बिखरा हुआ और सोने-चांदी व नकदी गायब देखकर पुलिस को सूचना दी। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और वारदातस्थल का जायजा लिया। उधर, पुलिस के गांव पहुंचने पर बड़ी संख्या में लो ग जमा हो गये। उनमें वारदात को लेकर दहशत थी। कुछ लोगों का कहना था कि एक बाइक पर तीन संदिग्धों को गांव में आते-जाते देखा गया, लेकिन उन पर कोई शंका नहीं हुई। फिल्हाल पुलिस इन संदिग्धों की तलाश कर रही है।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

एलन कोचिंग की एक और छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

शीतलाष्टमी की पूजा आज देर रात से, रंगोत्सव (festival of colors) कल लेकिन फैली है यह अफवाह ...!

21 जोड़े बने हमसफर, हेलीकॉप्टर से हुई पुष्पवर्षा

ब्याजखोरों की धमकियों से परेशान ग्रामीण ने खाया जहर, ससुाइड नोट में 5 लोगों पर लगाया परेशान करने का आरोप

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

छोटे भाई की पत्नी ने जान दी तो बड़े भाई से पंचों ने की 3 लाख रुपये मौताणे की मांग, परिवार को समाज से किया बहिष्कृत