VIDEO कड़ी सुरक्षा के बीच कांस्टेबल भर्ती परीक्षा शुरू, परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगवाए


भीलवाड़ा हलचल न्यूज
प्रदेशभर में आज से कांस्टेबल भर्ती परीक्षा-2021 का आयोजन किया जा रहा है। भीलवाड़ा जिले में 8 केंद्रों पर अभ्यर्थी परीक्षा दे रहे हैं। परीक्षा को देखते हुए परीक्षा केंद्रों सहित बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। जिले में परीक्षा को लेकर इस बार इंटरनेट बंद नहीं कर परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगवाए गए हैं।
भीलवाड़ा में इन केंद्रों पर हो रही परीक्षा
जिले में संगम स्कूल एक्सीलेंस, राउमावि मांडल, माणिक्यलाल वर्मा महिला आश्रम उच्च माध्यमिक विद्यालय भीलवाड़ा, माणिक्यलाल वर्मा राजकीय कॉलेज, सेठ मुरलीधर मानसिंहका उच्च माध्यमिक विद्यालय, राउमावि राजेन्द्र मार्ग भीलवाड़ा, राउमावि प्रतापनगर, विद्या प्रोफेशनल एण्ड टेक्निकल कॉलेज को केंद्र बनाया गया है।
नकल रोकने की कवायद: परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगवाए
इससे पहले परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश से पूर्व महिला अभ्यर्थियों के गहने उतरवाए गए। नकल रोकने के लिए परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगाए गए हैं। बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। हर अभ्यर्थी को कड़ी जांच के बाद ही केंद्र में प्रवेश दिया गया। रोडवेज बसों में अभ्यर्थियों को फ्री यात्रा की सुविधा दी गई है जिससे बसों में काफी भीड़ रही। सीट नहीं मिलने पर कई अभ्यर्थियों ने खड़े होकर यात्रा की। अधिकांश बसें ओवरलोड दिखीं। यहां तक कि अभ्यर्थी पायदान पर खड़े होकर यात्रा करते देखे गए।
चार दिन दो पारियों में होगी परीक्षा
कांस्टेबल भर्ती परीक्षा चार दिन (13 से 16 मई तक) दो पारियों में होगी। प्रदेशभर में लाखों अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए रोडवेज प्रशासन ने अतिरिक्त बसों का संचालन किया है।

राजेंद्र मार्ग के प्रधानाचार्य डॉ श्यामलाल खटीक ने बताया कि विद्यालय के सेंटर पर 13 से 15 तक दो पारियों में आयोजित हो रही है। आज प्रथम पारी में 504 अभ्यर्थी एग्जाम दे रहे हैं। दूसरी पारी में भी 504 अभ्यर्थी एग्जाम देंगे। कुल 3 दिनों में 6 एग्जाम में लगभग हमारे सेंटर पर लगभग 3000 बच्चे एग्जाम देंगे। 

 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा