11 साल की बच्ची से ट्यूशन टीचर ने किया बलात्कार, घर दिखाने के बहाने साथ ले गया साथ
जयपुर। ट्यूशन टीचर ने 11 साल की बच्ची से किया रेप टीचर ने ट्यूशन पढ़ाने के बहाने किशोरी को सुनसान घर में ले जाकर दुष्कर्म किया। किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। मामला जयपुर के करधनी इलाके के नंगल जैसे बोहरा का है. एसएचओ बनवारी लाल मीणा ने बताया कि बोहरा की नंगल जैसी महिला ने रविवार शाम को रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उनकी 11 साल की बेटी छठी कक्षा में है। नंगल की तरह बोहरा में रहने वाले उसके शिक्षक अजय (32) उससे परिचित हैं। जिन्हें घर पर आना-जाना भी था।
रिपोर्ट में कहा गया है कि आरोपी अजय 13 मई को अपने घर आया था। छात्रा को ट्यूशन पढ़ाने को कहा। बेटी को ट्यूशन भेजने का दबाव। ट्यूशन के लिए घर दिखाने को कहा तो वह लड़की को साथ ले गया। वह लड़की को सुनसान घर में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। किसी को इस बारे में बताने पर उसने जान से मारने की धमकी दी और घर से निकल गया। बच्ची को देख मां को शक हुआ
शादीशुदा है आरोपी |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें