हनीट्रैप का मामला- ब्लैकमेल कर 12 लाख रूपए मांगे, तीन गिरफ्तार

 


उदयपुर .

हनीट्रैप का मामला सामने आया है।   पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दरअसल, युवती ने पीड़ित युवक से शारीरिक संबंध बनाकर अपने तीन अन्य साथियों के माध्यम से ब्लैकमेल कर 12 लाख रूपए मांगे थे।

थानाधिकारी रविन्द्र चारण ने बताया कि राजेश पुत्र मदनलाल औदिच्य (निवासी सेक्टर 11) ने नेहा , विजय परिहार, रमेश मेघवाल और हेमंत सालवी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। रिपोर्ट में बताया कि उसका नेहा शर्मा से वॉट्सऐप के माध्यम से सम्पर्क हुआ। इसके बाद दोनों के बीच बातें होने लगी थी। इसी दौरान युवती ने फोन कर बलीचा की ओर एक कमरे पर बुलाया। जहां पर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए।

इसी दौरान आरोपी विजय परिहार और हेमंत सालवी आ गए। दोनों ने उसे धमकाया और 10-12 लाख रूपए मांगे। इस दौरान आरोपी उसके पास से 25 हजार रूपए लेकर चले गए। इसके बाद आरोपी उसे फोन पर लगातार पैसों की मांग कर 65 हजार रूपए ले चुके है। आरोपी अभी भी उससे पैसे मांग रहे है नहीं देने पर दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी दे रहे है। युवक के अनुसार आरोपियों के पास उसकी रिकार्डिंग थी। इसके आधार पर उसे ब्लैकमेल कर रहे है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर टीम ने विजय परिहार उर्फ विजय वैष्णव पुत्र शंकरदास निवासी सेक्टर 14 गोवर्धनविलास, हेमन्त सालवी पुत्र शंकरलाल निवासी सुरों का फलां गोवर्धनविलास, अरविंद सिंह पुत्र गोपाल सिंह निवासी आरके पुरम सविना उदयपुर को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत

भीलवाड़ा से गिरफ्तार हनी गर्ल जोया, देवास ले गई पुलिस, 3 दिन के रिमांड पर

गुर्जर ने सांवरिया जी के लिए हेलीकॉप्टर से भरी उड़ान

तलवार उठाई और नौ साल की चचेरी बहन का सिर धड़ से कर दिया अलग

पत्नी पीहर गई थी, बेटी को स्कूल छोडऩे के बाद फंदे पर झूल गया रेडीमेड कपड़ा व्यापारी