हनीट्रैप का मामला- ब्लैकमेल कर 12 लाख रूपए मांगे, तीन गिरफ्तार

 


उदयपुर .

हनीट्रैप का मामला सामने आया है।   पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दरअसल, युवती ने पीड़ित युवक से शारीरिक संबंध बनाकर अपने तीन अन्य साथियों के माध्यम से ब्लैकमेल कर 12 लाख रूपए मांगे थे।

थानाधिकारी रविन्द्र चारण ने बताया कि राजेश पुत्र मदनलाल औदिच्य (निवासी सेक्टर 11) ने नेहा , विजय परिहार, रमेश मेघवाल और हेमंत सालवी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। रिपोर्ट में बताया कि उसका नेहा शर्मा से वॉट्सऐप के माध्यम से सम्पर्क हुआ। इसके बाद दोनों के बीच बातें होने लगी थी। इसी दौरान युवती ने फोन कर बलीचा की ओर एक कमरे पर बुलाया। जहां पर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए।

इसी दौरान आरोपी विजय परिहार और हेमंत सालवी आ गए। दोनों ने उसे धमकाया और 10-12 लाख रूपए मांगे। इस दौरान आरोपी उसके पास से 25 हजार रूपए लेकर चले गए। इसके बाद आरोपी उसे फोन पर लगातार पैसों की मांग कर 65 हजार रूपए ले चुके है। आरोपी अभी भी उससे पैसे मांग रहे है नहीं देने पर दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी दे रहे है। युवक के अनुसार आरोपियों के पास उसकी रिकार्डिंग थी। इसके आधार पर उसे ब्लैकमेल कर रहे है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर टीम ने विजय परिहार उर्फ विजय वैष्णव पुत्र शंकरदास निवासी सेक्टर 14 गोवर्धनविलास, हेमन्त सालवी पुत्र शंकरलाल निवासी सुरों का फलां गोवर्धनविलास, अरविंद सिंह पुत्र गोपाल सिंह निवासी आरके पुरम सविना उदयपुर को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज