मोटरसाइकिल से आए अपराधियों ने टायर दुकान से लूट लिए 1.40 लाख रुपए
पटना. राम कृष्णा नगर स्थित जकरियापुर से अपराधियों ने टायर दुकान में घुसकर जमकर लूटपाट की। मोटरसाइकिल से आए अपराधियों ने दुकान मालिक को एक कमरे में बंद कर कैश काउंटर में रखे 1.40 लाख रुपए लूट लिए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार राम कृष्णा नगर थाना के जकरियापुर में जय अंबे टायर हाउस से मोटरसाइकिल से दो अपराधी पहुंचे। दुकान में घुसते ही अपराधियों ने दुकान मालिक विंदेश्वरी प्रसाद सिंह को पिस्तौल के बल पर अपने कब्जे में लिया। अपराधियों ने दुकान मालिक को दुकान के पीछे एक कमरे में बंद कर दिया। इस दौरान अपराधियों ने दुकान मालिक से कैश काउंटर की चाबी ले ली। कैश काउंटर में रखे गए 1 .40 लाख रुपए लूट कर फरार हो गए। घटना के बाद दुकानदार ने इसकी सूचना राम किसान नगर थाने को दी। सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा को खंगालना शुरू कर दिया है। रामकृष्ण नगर प्रभारी ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें