पुलिसवाला बनाने के लिए 15 लाख में सौदा, दो गिरफ्तार
अलवर । जिले के भिवाड़ी पुलिस मुख्यालय के अधीन मांढण पुलिस थाना एवं जिला स्पेशल टीम भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। स्पेशल टीम ने पुलिस भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों को अनुचित तरीके से पास कराने वाले गिरोह के दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी 15 लाख रुपए में पुलिस भर्ती परीक्षा के पेपर का सौदा कर रहे थे। पुलिस अधीक्षक शांतनु कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को मुखबिर से सूचना मिली कि दो संदिग्ध दीपक उर्फ गौरीशंकर तथा अमित कुमार जो कि अवैध गतिविधियों मे लिप्त है तथा अपने अन्य साथियों के साथ में एक गिरोह बनाकर कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में अनुचित तरीकों से अभ्यार्थियों को पेपर पास कराने की योजना व कार्य कर रहे हैं। उक्त सूचना के सत्यापन के लिए दोनों संदिग्धों से कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में परीक्षार्थियों से रुपये लेकर पास कराने की योजना के सबंध में पूछताछ की गई। इस दौरना उनके मोबाइल चेक किये गये तो दोनों के मोबाइल में कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र एवं पेपर उपलब्ध करवाने सम्बन्धी चैट मिली। 15 लाख में कर रहे थे डील |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें