पुलिसवाला बनाने के लिए 15 लाख में सौदा, दो गिरफ्तार

 


अलवर । जिले के भिवाड़ी पुलिस मुख्यालय के अधीन मांढण पुलिस थाना एवं जिला स्पेशल टीम भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। स्पेशल टीम ने पुलिस भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों को अनुचित तरीके से पास कराने वाले गिरोह के दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी 15 लाख रुपए में पुलिस भर्ती परीक्षा के पेपर का सौदा कर रहे थे। 

पुलिस अधीक्षक शांतनु कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को मुखबिर से सूचना मिली कि दो संदिग्ध दीपक उर्फ गौरीशंकर तथा अमित कुमार जो कि अवैध गतिविधियों मे लिप्त है तथा अपने अन्य साथियों के साथ में एक गिरोह बनाकर कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में अनुचित तरीकों से अभ्यार्थियों को पेपर पास कराने की योजना व कार्य कर रहे हैं। उक्त सूचना के सत्यापन के लिए दोनों संदिग्धों से कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में परीक्षार्थियों से रुपये लेकर पास कराने की योजना के सबंध में पूछताछ की गई। इस दौरना उनके मोबाइल चेक किये गये तो दोनों के मोबाइल में कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र एवं पेपर उपलब्ध करवाने सम्बन्धी चैट मिली। 

15 लाख में कर रहे थे डील
दोनों आरोपियों ने बताया कि हमने परीक्षार्थियों से पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में अनुचित तरीकों से पास कराने के लिये लगभग 15 लाख रुपये लेने के सम्बन्ध में वार्ता की है। आरोपी के मोबाइलों में कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों को अनुचित मदद का प्रलोभन देने सम्बन्धी वॉट्सऐप पर की हुई चैट मिली। मोबाइल से अनुचित मदद के प्रलोभन सम्बन्धी चैट की जांच कर प्रिंट प्राप्त किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत

भीलवाड़ा से गिरफ्तार हनी गर्ल जोया, देवास ले गई पुलिस, 3 दिन के रिमांड पर

गुर्जर ने सांवरिया जी के लिए हेलीकॉप्टर से भरी उड़ान

तलवार उठाई और नौ साल की चचेरी बहन का सिर धड़ से कर दिया अलग

पत्नी पीहर गई थी, बेटी को स्कूल छोडऩे के बाद फंदे पर झूल गया रेडीमेड कपड़ा व्यापारी