1613 पशुओं का टीकाकरण व उपचार

 

भीलवाड़ा हलचल न्यूज
कृषि विज्ञान केन्द्र एवं पशुपालन विभाग भीलवाड़ा के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय पशु स्वास्थ्य एवं टीकाकरण शिविरों का आयोजन धूमड़ास, चावण्डिया एवं कुण्डालिया गांव में किया गया। केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. सीएम यादव ने बताया कि पशुओं को स्वस्थ रखने एवं मौसमी बीमारियों से बचाने के लिए टीकाकरण आवश्यक है।
डॉ. यादव ने बताया कि शिविरों में 144 पशुपालकों के 1613 पशुओं का निशुल्क टीकाकरण व उपचार कर लाभान्वित किया गया जिनमें से 1019 पशुओं को कृमिनाशक, 591 पशुओं को बाह्य परजीवी, 600 भेड़-बकरियों में एन्ट्रोटॉक्सिमिया, 245 पशुओं हेतु औषधि वितरण, 2 पशुओं में कृत्रिम गर्भाधान, 3 पशुओं बंध्याकरण, 300 पशुओं में गलघोटू एवं जहरबाद रोग से बचाव हेतु टीके लगाये गये साथ ही 407 पशुओं का उपचार किया गया।
प्रोफेसर केसी नागर ने गर्मियों में पशुओं को हरा चारा उपलब्ध करवाने के लिए नेपियर घास की बुवाई से कटाई की प्रक्रिया समझाई साथ ही प्रमुख चारे वाली फसलों की बुवाई एवं सिंचाई प्रबन्धन के बारे में बताया।
पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. पीके पंचोली ने पशुपालकों से समय पर टीकाकरण एवं कृमिनाशक दवा पिलाकर पशुओं को स्वस्थ रखने की अपील की। पशु चिकित्सक डॉ. राजेन्द्र पारडे, डॉ. वर्षा सोनी, पशुधन सहायक मनीषा चतुर्वेदी, कमलेश कुमार एवं महावीर शर्मा आदि ने पशुओं में टीकाकरण कर कृमिनाशक दवा पिलाई। सहायक कृषि अधिकारी नन्दलाल सेन ने बताया कि रोमन्थी पशुओं का टीकाकरण एवं उपचार किया जाकर ग्रीष्म ऋतु में आवास एवं आहार प्रबन्धन से अवगत कराया। केन्द्र के वरिष्ठ अनुसंधान अध्येता प्रकाश कुमावत ने पशुओं को गर्मी से बचाने के लिए आवास व्यवस्था, लू एवं तापघात से बचाव की तकनीकी जानकारी दी। प्रोफेसर केसी नागर ने संयुक्त निदेशक डॉ. पीके पंचोली, पशुपालन विभाग भीलवाड़ा का पशु स्वास्थ्य शिविरों में टीकाकरण, दवा एवं स्टाफ उपलब्ध करवाने के लिए आभार व्यक्त किया।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार