चालक को झपकी लगने से ट्रेलर में जा घुसी बस. 17 जने घायल
चित्तौड़गढ़. सदर थाना क्षेत्र के रिठौला चौराहे पर बारातियों से भरी एक ट्रेवल बस खड़े ट्रेलर में जा घुसी। इसका कारण बस चालक को झपकी लगना बताया जा रहा है। 17 जने घायल हो गए। चार घायलों को उदयपुर रैफर किया गया। बारातियों से भरी बस दाहोद टॉकीज, मारवाड़ी रोड के पास निवासी बॉबी मंगल सासी की शादी के लिए अजमेर गया था। शादी के बाद बाराती बस में सवार गुरुवार रात 11 बजे निकल गए। दुर्घटना करीब सुबह 4:40 पर हुआ। इस बस में सभी दूल्हे के रिश्तेदार थे। दूल्हा दुल्हन अपने माता पिता के साथ शुक्रवार सुबह अजमेर से निकलने वाले थे। एक्सीडेंट की खबर सुनते ही वे लोग भी अजमेर से निकल चुके हैं। यह बस दाहोद जाने वाली थी। यह हुए घायल |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें