चोर गिरोह का खुलासा, 2 को दबोचा, 9 बाइक बरामद
भीलवाड़ा बीएचएन। पुलिस ने चोर गिरोह का खुलासा करते हुये दो बदमाशों को दबोचा है, जिनसे चोरी की नौ बाइक व पानी की मोटर बरामद की है। पारोली थाना सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने दो युवकों को दबोचा है। इन दोनों ने पूछताछ में खुद को फौजू उर्फ बबलुनाथ व शंकरनाथ बताया। पुलिस ने गहन पूछताछ करते हुये इन आरोपितों की निशानदेही से चोरी की नौ बाइक और पानी की एक मोटर भी बरामद की है। इन बदमाशों ने चोरी की इन वारदातों को शाहपुरा, कोटड़ी व भीलवाड़ा शहर आदि क्षेत्रों में अंजाम दिया। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें