जेल से आया टेलीफोन 20 लाख दो नहीं तो सब को मार डालूंगा, फिल्मी अंदाज में धमकी देने वाले दो आरोपी पकड़े गए

 


प्रतापगढ़ । यूपी बिहार की तर्ज पर अब यहां भी अपराधियों ने फिल्मी अंदाज में जेल में बंद होते हुए एक बाइक शोरूम मालिक से रंगदारी में 20 लाख रुपए की मांग की है पुलिस ने दो आरोपियों को अजमेर जेल से गिरफ्तार किया है । प्रतापगढ़ एसपी अमृता दुहन ने बताया, 22 अप्रैल को एमजी रोड स्थित स्वास्तिक मोटर के मालिक कुणाल गांधी के पास एक कॉल आया था। कॉल करने वाले ने कहा, मैं फैजान लाला बांसवाड़ा जेल से बोल रहा हूं। सेठजी को बोल देना कि 20 लाख रुपये दो, अगर नहीं दिए तो घाटोल शोरूम कांड याद होगा। सेठजी और उनके परिवार को गोली मारकर खत्म कर दूंगा। इसके कुछ देर बाद दोबारा कॉल कर रुपये देने के लिए कहा गया। रिपोर्ट पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गई थी। मामले की जांच के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा, सीओ ऋषिकेश मीणा के मार्गदर्शन और थानाधिकारी रविंद्र सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। टीम ने जांच कर हाई सिक्योरिटी जेल अजमेर से वांछित अभियुक्त सावेज पुत्र आजम खान (21) और फैजान पुत्र इरफान रंगरेज (26) को गुरुवार को गिरफ्तार किया। दोनों को ही शोरूम मालिक को धमकी दी थी। मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ में सामने आया कि मुख्य साजिशकर्ता सावेज खान प्रतापगढ़ के साकरिया गांव का है। फिरौती मांगने का मुख्य उद्देश्य प्रतापगढ़ थाने में केस दर्ज कराना था। जिससे वह प्रतापगढ़ जेल में शिफ्ट हो जाए और उसके रिश्तेदार व परिजन जेल में आसानी से मिलने आ सकें। एसपी दुहन ने बताया, बांसवाड़ा के घाटोल कस्बे में शोरूम मालिक पर फायरिंग करने के दोनों आरोपी पूर्व में बांसवाड़ा जेल में बंद थे। प्रतापगढ़ जेल में शिफ्ट होने के लिए उन्होंने बाइक शोरूम के संचालक कुणाल गांधी से फिरौती की मांग की थी। दोनों आरोपी फिलहाल अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में थे। जिन्हें अनुसंधान के बाद कोर्ट में पेश कर फिर से अजमेर जेल भेज दिया गया

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार