जयपुर में बीजेपी की 21 मई से होगी हाईलेवल बैठक; मोदी भी देंगे मंत्र

 

 जयपुर  भारतीय जनता पार्टी जयपुर में 20मी से दो दिवसीय होने वाली बड़ी बैठक में विभिन्न राज्यों में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों के लिए रणनीति, संगठनात्मक परिवर्तन और तैयारियों पर चर्चा होगी। इस बैठक में पार्टी ने पूरे देश से अपने पदाधिकारियों को बुलाया जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी संबोधित करेंगे। 

पीएम मोदी इस बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल होंगे। भाजपा ने इस बात की पुष्टि की है। बैठक की अध्यक्षता भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे। बैठक में देश भर से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश प्रभारी, सह प्रभारी और महासचिव शामिल होंगे।

सूत्रों के मुताबिक प्रदेश अध्यक्षों और महासचिवों को राज्य इकाइयों द्वारा किए जाने वाले कार्यों की विस्तृत रूपरेखा तैयार करने के लिए कहा गया है। सूत्रों ने कहा, "पार्टी द्वारा अपने संगठन को मजबूत करने के लिए की गई पहल के बारे में विस्तृत चर्चा की जाएगी।"

सूत्रों ने कहा कि बैठक में जल्द ही चुनाव होने वाले राज्यों के लिए चुनाव की तैयारी के बारे में चर्चा और विचार-विमर्श किया जाएगा। आपको बता दें कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, गुजरात, हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक में एक साल के भीतर विधानसभा चुनाव होने 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा