नारकोटिक्स विभाग ने चित्तौड़गढ़ से 24 करोड़ रुपए से ज्यादा की अफीम गाजीपुर भेजी

 


चित्तोड़गढ़ ।नारकोटिक्स विभाग ने तीन खंडों में तौली गई 176 मैट्रिक टन अफीम विशेष ट्रेन के जरिए गाजीपुर के लिए मंगलवार को रवाना की। स्पेशल ट्रेन की 22 बोगी में अफीम के कंटेनर लोड़ किए गए थे। जबकि एक कोच गार्ड के लिए तथा एक कोच नारकोटिक्स विभाग के स्टाफ के लिए बुक की गई है। इसे भेजने को रेलवे को 31 लाख रुपए की आय होगी। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह से ही नारकोटिक्स ऑफिस में बने सेंट्रल गोदाम से अफीम को ट्रकों में लोड कर चित्तौड़गढ़ शहर के समीपवर्ती चंदेरिया रेलवे स्टेशन भेजा गया। इस दौरान भारी संख्या में आर्म्स गार्ड मौजूद रहे।चित्तौड़गढ़ के अफीम अधिकारी (द्वितीय खंड) जगदीश मावल ने बताया कि उन्होंने यह भी बताया कि नारकोटिक्स विभाग के भीलवाड़ा डिवीजन को 8 बोगी और चित्तौड़गढ़ के प्रथम और द्वितीय डिवीजन को 7-7 बोगी दी गई थी। इस दौरान लगभग 15 हजार 200 कंटेनर को सुबह ट्रकों में लोड किया गया। इनमें लगभग 176 मैट्रिक टन अफीम भरी हुई थी। बारी-बारी से ट्रकों में कंटेनर भरकर चंदेरिया के रेलवे स्टेशन भेजी गई। कड़ी सुरक्षा के बीच स्टेशन पर इन कंटेनर को मालगाड़ी में शिफ्ट किया गया। शिफ्ट के बाद मंगलवार शाम पौने पांच बजे स्पेशल मालगाडी को गाजीपुर के लिए रवाना किया गया।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत