सांगानेर में शांति, पुलिस गश्त जारी, युवकों से मारपीट को लेकर एफआईआर दर्ज, इंटरनेट सेवायें 24 घंटे के लिए की बंद

 

 भीलवाड़ा हलचल। उपनगर सांगानेर में नई पुलिस चौकी के सामने बीती रात दो युवकों से मारपीट कर बाइक में आग लगाने के मामले को लेकर सुभाषनगर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। वहीं एहतियातन 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवायें भी बंद करवा दी गई। सांगानेर में दूसरे दिन शांति बनी है। एहतियात के तौर पर सांगानेर में पुलिस गश्त जारी है। अधिकारी स्थिति पर निगाह रखे हुये हैं। 
सुभाषनगर पुलिस के अनुसार, सांगानेर निवासी सद्दाम मेवाती और मोहम्मद आजाद बीती रात दस बजे सांगानेर में करबला के पास बैठे थे। इसी दौरान वहां पहुंचे नकाबपोश लोगों ने इन दोनों  से मारपीट कर दी, जिससे वे घायल हो गये। वहीं सद्दाम की बाइक को भी आग लगा दी। हालांकि तुरंत ही आग पर काबू पा लेने से बाइक पूरी जलने से बच गई। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उधर, इस घटना को लेकर पीडि़त सद्दाम मेवाती के भाई अली हुसैन ने सुभाषनगर थाने में रिपोर्ट दी। इसमें हमलावरों के चार बाइक से आने, तलवार, सरिये व स्टिक से हमला कर नारेबाजी करने का आरोप लगाया है। इसमें मारपीट करने वालों की संख्या भी दस से बारह बताई है। रिपोर्ट में बताया गया कि हमलावरों ने पहचान छिपाने के लिए चेहरों को ढंक रखा था। परिवादी का आरोप है कि हमलावरों ने माहौल खराब करने और जान से मारने की नियत से यह हमला किया । पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।  

बदमाशों की धरपकड़ के लिए गठित की टीमें
पुलिस सूत्रों के अनुसार, युवकों के साथ मारपीट कर बाइक को आग के हवाले करने वाले लोगों का पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार करने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू ने एएसपी ज्येष्ठा मैत्रेयी के सुपरविजन और डीएसपी सदर रामचंद्र चौधरी के नेतृत्व में पुलिस टीमें गठित की है। ये टीमें लगातार प्रयास कर घटना कारित करने वालों की तलाश कर रही है। 
बता दें कि सांगानेर सहित अन्य संवेदनशील इलाकों में गश्त व निगरानी के लिए अजमेर से पुलिस जाब्ता बुलाया गया है। वहीं भीलवाड़ा के विभिन्न थानों से भी जाब्ता शहर बुला लिया गया। 

24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवायें बंद
असामाजिक तत्व भीलवाड़ा के शांत माहौल को खराब न कर सके। इसके लिए प्रशासन ने त्वरित निर्णय लेते हुये भीलवाड़ा में इंटरनेट सेवाओं को 24 घंटे के लिए बंद करवा दिया। सूत्रों का कहना है कि गुरुवार सुबह साढ़े छह बजे करीब इंटरनेट सेवायें बंद हो गई थी। ये सेवायें अब शुक्रवार सुबह तक बहाल हो सकती है। 

सांगानेर में शांति, पुलिस गश्त जारी 
सांगानेर कस्बे में दो युवकों के साथ मारपीट के बाद कुछ देर के लिए जुटी भीड़ के चलते माहौल गरमा गया था। बाद में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने समझाइश कर माहौल शांत करवा दिया। ऐसे में सांगानेर में पूरी तरह शांति व्यवस्था कायम है। एहतियातन पुलिस गश्त जारी है। अधिकारी स्थिति पर निगाह रखे हुये हैं। 

 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज