पुलिस पर फायरिंग कर फरार हो गए तस्कर, 3 क्विंटल 39 किलो डोडा चूरा बरामद
बेगूं . डीएसटी और बेगूं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लगभग 3 क्विंटल 39 किलो डोडाचूरा बरामद किया है। तस्कर पुलिस पर फायरिंग करते हुए फरार हो गए। बेगूं थानाधिकारी रतन सिंह ने बताया कि चित्तौड़गढ़-कोटा रोड पर डोडाचूरा ले जाने की सूचना थी। इस पर डीएसटी इंचार्ज विक्रम सिंह राणावत मय जाब्ता और बेगूं पुलिस ने नाकाबंदी की। इस दौरान एक कार आती हुई दिखाई दी। पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो तस्करों ने गाड़ी की स्पीड तेज कर दी और कार को बस्सी-फतेहपुर की तरफ मोड़ कर ले गए। आखिर जंगल क्षेत्र होने के कारण तस्करों ने गाड़ी को मौके पर ही छोड़ दिया और भाग निकले। पुलिस ने भाग रहे तस्करों का पीछा किया। इस पर तस्करों ने पलटकर पुलिस पर फायरिंग कर दी। फायरिंग करते हुए तस्कर कार छोड़कर भाग निकले। पुलिस ने कार की तलाशी ली तो प्लास्टिक के कट्टे भरे हुए मिले थे। खोलकर देखा तो 3 क्विंटल 39 किलो डोडा चूरा मिला। थानाधिकारी ने बताया कि पुलिस ने डोडा चूरा जप्त कर लिया। पुलिस कार के चेचिस नंबर और इंजन नंबर के आधार पर कार मालिक का पता लगाया जाएगा। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें