सरकार हिन्दुस्तान जिंक में हिस्सेदारी बेचने को दी मंजूरी, 300 रुपये के पार गया शेयर भाव


केंद्र सरकार ने हिन्दुस्तान जिंक में अपनी समूची हिस्सेदारी बेचने को मंजूरी दे दी है। इस खबर के बाद कंपनी का शेयर रॉकेट की तरह बढ़ा और इसका भाव 300 रुपये के पार पहुंच गया। बुधवार के कारोबार में शेयर का भाव 6 फीसदी से ज्यादा तेजी के साथ 315 रुपये तक के स्तर तक गया। वहीं, कंपनी का मार्केट कैपिटल 1 लाख 35 हजार करोड़ रुपये तक गया है।आपको बता दें कि हिन्दुस्तान जिंकमें सरकार की करीब 37,000 करोड़ रुपये की 29.54 फीसदी हिस्सेदारी है। आज की स्थिति में इस हिस्सेदारी का मूल्य 39,385.66 करोड़ रुपये है।हिन्दुस्तान जिंक एक बहुसंख्यक सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी थी।हालांकि, सरकार ने 2002 में फर्म में 26 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच दी थी, जिसे वेदांत समूह ने खरीदा था। समूह ने बाद में कंपनी में अपनी हिस्सेदारी 64.92 प्रतिशत तक ले जाने के लिए और हिस्सेदारी हासिल कर ली। अब कंपनी पर सरकार का स्वामित्व नहीं रह गया है।सरकार क्यों हुई मजबूर: पवन हंस, शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एससीआई), आईडीबीआई बैंक और भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) की रणनीतिक बिक्री में देरी के अलावा भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की खराब लिस्टिंग की वजह से सरकार अन्य विकल्पों पर विचार कर रही है। बता दें कि सरकार ने वित्त वर्ष 2023 के लिए विनिवेश लक्ष्य 65,000 करोड़ रुपये रखा है। एलआईसी के आईपीओ ने इस महीने की शुरुआत में करीब 20,560 करोड़ रुपये जुटाए।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार