बैंक ऑफ बड़ौदा में आउटसोर्सिंग के विरोध में एक दिवसीय देशव्यापी हड़ताल 30 को
जयपुर। बैंक ऑफ बड़ौदा में सफाई जैसे स्थाई प्रवृत्ति के कार्य हेतु स्थाई कर्मचारियों की भर्ती करने के बजाय बैंक ऑफ बड़ौदा प्रबंधन द्वारा आउटसोर्सिंग के माध्यम से सफाई का कार्य कराने का निर्णय लिया गया है जिसके विरोध में बैंक ऑफ बड़ौदा में कार्यरत चारों कर्मचारी संगठनों (AIBEA, BEFI, INBEF एवम् NOBW) ने प्रबंधन का ध्यान पत्रों के माध्यम से तथा व्यक्तिगत डेपुटेशन मिलकर दिलाया गया परंतु प्रबंधन ने आउटसोर्सिंग पर पाबंदी नहीं लगाई है। बैंक ऑफ बड़ौदा में पिछले 6 वर्षों से अधिनस्थ स्टॉफ की कोई भर्ती नहीं की गई है और पिछले 2 वर्षों से लिपिक वर्गीय कर्मचारियों की भर्ती नहीं की गई है जिसके कारण शाखाओं में स्टाफ की अत्यधिक कमी हो गई है। बैंक में अनुकंपा नियुक्ति के लिए सरकारी निर्देशों को नहीं माना जा रहा है। बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा नियमित प्रकृति के कार्य को आउटसोर्सिंग कर बाह्य एजेन्सी से करवाने के विरोध में, अधिनस्थ एवम् लिपिकीय वर्ग के स्टाफ की भर्तियां करने हेतु और अनुकंपा नियुक्ति में सरकारी निर्देश की अनुपालन सहित द्विपक्षीय समझौते मानने के लिए राष्ट्र व्यापी आंदोलन किया जा रहा है। बैंक ऑफ बड़ौदा प्रबंधन की मनमानी एवम् तानाशाही पूर्ण रवैए के विरोध में बैंक ऑफ बड़ौदा में कार्यरत चारों कर्मचारी संगठनों (AIBEA, BEFI, INBEF एवम् NOBW) ने पूरा देश में 30 मई की पूर्ण एकदिवसीय हड़ताल का आव्हान किया है। हड़ताल से पूर्व देश के सभी राज्यो में बैंक ऑफ बड़ौदा के समस्त 18 अंचल कार्यालयों के समक्ष आज 20 मई को देशव्यापी धरने, प्रदर्शन का आयोजन किया जा गया है। राजस्थान में भी बैंक ऑफ बड़ौदा के जयपुर स्थित अंचल कार्यालय, एयरपोर्ट प्लाज़ा, दुर्गापुरा, जयपुर के सामने 20 मई को प्रातः 11.00 बजे से एक दिवसीय धरना दिया गया और आउटसोर्सिंग के खिलाफ़ लंच समय में प्रर्दशन कर नारेबाजी की गई। बैंक आफ बड़ौदा स्टाफ यूनियन के महासचिव ललित कुमार गुप्ता ने संयुक्त विज्ञप्ति जारी कर बताया कि प्रबंधन की हठधर्मी के विरोध में यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक ऑफ बड़ौदा यूनियंस (AIBEA, BEFI, INBEF एवम् NOBW) के द्वारा सामूहिक आंदोलन चलाया जा रहा है जिसके तहत 20 मई को एयरपोर्ट प्लाज़ा, दुर्गापुरा, टोंक रोड, जयपुर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के अंचल कार्यालय के समक्ष प्रातः 11.00 बजे से दिया गया और विरोध प्रदर्शन किया गया। धरने में जयपुर जोन की शाखाओं से प्रतिनिधि शामिल हुए जिसमें महेश मिश्रा, सूरज भान सिंह, महेश शर्मा, ललित गुप्ता, विनिल सक्सेना, वेद प्रकाश राणा, रवि कांत शर्मा, पी एल गुप्ता, दिनेश माथुर, अशोक बिड़ला, यतीश शर्मा, दानिश, दुर्गा लाल राजोरिया प्रमुख हैं। मेनेजमेंट की नीतियों से कर्मचारियों में भारी रोष व्याप्त है और धरने के माध्यम से प्रर्दशन कर अपनी भावनाएं व्यक्त की गई है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें