31 मई तक होगी गेहूं की खरीद, किसानों को MSP के ऊपर बोनस से लुभाएगी सरकार?
निर्यात पर प्रतिबंध लगाने के बाद, केंद्र ने गेहूं उत्पादक राज्यों में खरीद की तारीख 31 मई तक बढ़ा दी है। यानी केंद्र सरकार अब राज्यों से 31 मई तक गेहूं की खरीद जारी रखेगी। खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण और उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने एफसीआई को केंद्रीय पूल के तहत भी गेहूं की खरीद जारी रखने के लिए कहा। इसने कहा कि खरीद की समय सीमा बढ़ाने से किसानों को लाभ होगा। खाद्य मंत्रालय ने रविवार को कहा कि हरियाणा में गेहूं खरीद की अवधि 31 मई तक बढ़ा दी गई है, वहीं पंजाब सरकार से महीने के अंत तक गेहूं खरीदने को कहा गया है। हरियाणा में गेहूं की खरीद 15 मई को बंद होने वाली थी। पंजाब में इसके लिए 31 मई की तारीख निर्धारित है। कहां और कब तक जारी रहेगी गेहूं की खरीद? खाद्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘हमने हरियाणा में गेहूं खरीद की तारीख बढ़ाकर 31 मई कर दी है। पंजाब खरीद जल्द बंद करना चाहता था लेकिन हमने राज्य सरकार से खरीद मई अंत तक जारी रखने का अनुरोध किया।’’ बता दें कि मंत्रालय ने पंजाब और हरियाणा समेत छह राज्यों में गेहूं की खरीद इस माह के अंत तक जारी रखने की रविवार को ही घोषणा की है। बयान के मुताबिक दिल्ली और जम्मू-कश्मीर में खरीद 31 मई तक चलेगी, राजस्थान में गेहूं की खरीद 10 जून तक, उत्तर प्रदेश तथा मध्य प्रदेश में 15 जून तक और उत्तराखंड में 30 जून तक गेहूं की खरीद होगी। बिहार में यह 15 जुलाई तक जारी रहेगी। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें