तंबाकू निषेध दिवस 31 मई के अवसर पर तंबाकू उत्पादों का सेवन नहीं करने के लिए दिलाई जाएगी शपथ

 


Bhilwara BHN

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मुस्ताक खान ने यह जानकारी देते हुए बताया कि तंबाकू सेवन हमें न केवल आर्थिक रूप से बल्कि शारीरिक रूप से भी असक्षम बनाता है, इसलिए तंबाकू उत्पादों का सेवन करना छोड़ें! इस संबंध में सीएमएचओ डॉक्टर खान ने जिले वासियों से अपील करते हुए कहा कि तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर 31 मई 2022 को प्रातः 11:00 बजे आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय मेघा शपथ कार्यक्रम से जुड़कर स्वयं और अधिकाधिक अन्य लोगों तक तंबाकू का सेवन नहीं करने की शपथ लेकर जिले को तंबाकू मुक्त बनाने का संदेश सभी तक प्रसारित करें!

डिप्टी सीएमएचओ डॉ घनश्याम चावला ने बताया कि तंबाकू उत्पाद निषेध दिवस पर युवाओं, छात्र-छात्राओं व आमजन में बढ़ती हुई तंबाकू व धूम्रपान सेवन करने की प्रवृत्ति को रोकना है तथा इसके दुष्प्रभावों से जागरूक करना है! इस अवसर पर जिले के अधिकारियों, कर्मचारियों, छात्र-छात्राओं सहित जन सामान्य को तथा समस्त ब्लॉक में बीसीएमओ कार्यालय चिकित्सा संस्थानों व अन्य सरकारी कार्यालयों में तंबाकू उत्पादों का सेवन नहीं करने की शपथ दिलाई जाएगी 

तंबाकू नियंत्रण के लिए डिजिटल जागरुकता अभियान एवं ऑनलाइन वीडियो संदेश प्रतियोगिता में वीडियो बनाओ और इनाम पाओ

एनएचएम, राजस्थान सरकार के तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ की ओर से 100 दिवसीय तम्बाकू नियंत्रण कार्ययोजना के तहत एलएआरसी संप्रीति संस्थान, फिल्मस्थान, एसआरकेपीएस एवं रितानवेशी योग फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में सोशल मीडिया आधारित एक डिजिटल जागरुकता अभियान व प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुस्ताक खान ने बताया कि तंबाकू के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों व खतरों के प्रति आमजन को जागरूक करने एवं आगामी 31 मई 2022 को तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले 'राज्य स्तरीय मेगा शपथ कार्यक्रम' के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु नवाचार के तहत सोशल मीडिया आधारित इस प्रतियोगिता को आरंभ किया गया है। इसमें भाग लेने की अंतिम तिथि 29 मई रखी गई है। अंतिम तिथि को सवेरे दस बजे तक इसके लिए वीडियो पोस्ट किए जा सकते हैं।  इस ऑनलाइन वीडियो संदेश प्रतियोगिता में सबसे अधिक देखे गए, लाइक किए गए, शेयर किए गए तथा रिट्वीट किए गए वीडियो को पुरस्कार के रूप में 5,000  रुपए एवं सम्मान पत्र दिया जाएगा। समस्त आयु वर्ग के लोग इसमें भाग ले सकते हैं तथा हिंदी, अंग्रेजी व राजस्थानी विषय में अपने वीडियो शेयर कर सकते हैं। डिप्टी सीएमएचओ डॉ घनश्याम चावला ने बताया कि प्रतियोगिता में शामिल होने एवं प्रविष्टियाँ भेजने के लिए प्रतिभागियों को 30 सेकंड से 2 मिनिट समयावधि का तम्बाकू से दूर रहने व छोडऩे का संदेश देते हुए वीडियो बना कर अपने सोशल मीडिया (फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब) पर प्रतियोगिता के हैशटेग #TobaccoFreeRajasthan तथा #NTCPNHMRajasthan को अनिवार्य रूप से साथ लिखते हुए पोस्ट' करना है। इस पोस्ट के लिंक को गूगल फॉर्म लिंक पर नाम, उम्र व पते के साथ भरकर भिजवाया जाना है। प्रतिभागी एक से अधिक प्रविष्टि भिजवा सकते हैं। सीएमएचओ डॉ. खान ने तंबाकू के विरुद्ध जारी इस अभियान में आमजन से अधिकाधिक जुडऩे एवं प्रतियोगिता में भाग लेने का आह्वान किया और तंबाकू मुक्त राजस्थान बनाने की अपील की। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

एलन कोचिंग की एक और छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

शीतलाष्टमी की पूजा आज देर रात से, रंगोत्सव (festival of colors) कल लेकिन फैली है यह अफवाह ...!

21 जोड़े बने हमसफर, हेलीकॉप्टर से हुई पुष्पवर्षा

ब्याजखोरों की धमकियों से परेशान ग्रामीण ने खाया जहर, ससुाइड नोट में 5 लोगों पर लगाया परेशान करने का आरोप

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

छोटे भाई की पत्नी ने जान दी तो बड़े भाई से पंचों ने की 3 लाख रुपये मौताणे की मांग, परिवार को समाज से किया बहिष्कृत