35वें खान सुरक्षा सप्ताह का पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित
चित्तौड़गढ़ हलचल न्यूज आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में खान सुरक्षा महानिदेशालय अजमेर क्षेत्र के तत्वावधान में 35 वें खान सुरक्षा सप्ताह का पारितोषिक वितरण समारोह हिंदुस्तान जिंक रामपुरा आगुचा खान द्वारा जयपुर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम मुख्य अतिथि सतीश छिद्दरवार उपमहानिदेशक, उत्तरी अंचल गजिआबाद, अरुण मिश्रा मुख्य कार्यकारी अधिकारी हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड, प्रवीण शर्मा मुख्य परिचालन अधिकारी, हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड, नागेश्वर राव खान सुरक्षा निदेशक खनन अजमेर क्षेत्र, सुरजीत कटेवा, संयोजक 35वां खान सुरक्षा सप्ताह के आतिथ्य में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि सतीश छिद्दरवार ने अपने उद्बोधन में हिंदुस्तान जिंक द्वारा खान सुरक्षा सप्ताह को सफलता पूर्वक आयोजित करने की बधाई दी और साथ ही आगामी सुरक्षा सप्ताह के लिए संयुक्त रूप में मेजबानी करने को तैयार ऑयल इंडिया लिमिटेड तथा ओ एन जी सी को शुभकामनायें दी। उन्होंने कार्यक्रम में लगाए गए विभिन्न कंपनी के स्टाल को सराहा और वर्चुअल रियलिटी आधारित ट्रेनिंग सिम्युलेटर की प्रशंसा की। उन्होंने छोटी खदानों के लिए अलग से सुरक्षा सप्ताह करने के लिए भी जोर दिया जिससे की छोटी खदानों की भागीदारी बढ़ेगी। हिंदुस्तान जिंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण मिश्रा ने खनन उद्योग में हो रहे आधुनिकीकरण के पर जोर दिया और उदहारण देकर समझाया कि पिछले वर्षो में किस तरह खनन उद्योग का रूप बदला है उन्होंने डीजीएमएस तथा भारत सरकार को माइनिंग इंडस्ट्री में नारी शक्ति को बढ़ावा देने के लिए उठाये गए कदम को सराहा ।सुरक्षा सप्ताह के संयोजक तथा खान सुरक्षा उपनिदेशक सुरजीत कटेवा ने सुरक्षा सप्ताह की रिपोर्ट पेश की और इस वर्ष में सुरक्षा सप्ताह के दौरान हुए खदानों का निरिक्षण की सराहना की।पारितोषिक वितरण समारोह में अ श्रेणी धात्विक खदानों में निम्बेटी लाइमस्टोन खान मेसर्स श्री सीमेंट लिमिटेड, भूमिगत खदानों में रामपुरा आगुचा खान मेसर्स हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड, लिग्नाइट श्रेणी में बरसिंगसर खान मेसर्स एनएलसी, ऑइल श्रेणी में केयर्न एनर्जी तथा आयल इंडिया लिमिटेड अव्वल रही।किशोर कुमार एस ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय कवि रशीद निर्मोही तथा खुशबू कपूर ने किया।खान सुरक्षा उपनिदेशक- अजमेर क्षेत्र, ए सुब्बाराव खान सुरक्षा निदेशक इलेक्ट्रिकल अजमेर क्षेत्र, जे पी वर्मा खान सुरक्षा निदेशक यांत्रिक अजमेर क्षेत्र, एस के सिंह कार्यकारी निदेशक- ऑयल इंडिया लिमिटेड, रजत बासु कार्यकारी निदेशक- ओएनजीसी, विनोद कुमार अध्यक्ष 35 वां खान सुरक्षा सप्ताह तथा रामपुरा आगुचा माइंस के एसबीयू डायरेक्टर किशोर कुमार एस, संजय कुमार शर्मा, इकाई प्रमुख, हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड, विभिन्न खानों के प्रतिनिधि, खान मालिक, खान एसोसिएशन तथा मजदूर संघ के पदाधिकारी गण मौजूद रहे। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें