बिजली निगम के सहहयक अभियंता व लाइनमेन 40 हजार की रिश्वत लेते ट्रैप
सवाईमाधोपुर की एसीबी टीम ने जयपुर विद्युत वितरण निगम ए-1 के सहायक अभियंता महेश सैनी व लाइनमेन आशाराम मीणा को 40 हजार की रिश्वत राशी लेते ट्रैप किया है । एसीबी के डीजी बी.एल.सोनी व एडीजी दिनेश एम.एन.के निर्देशन में एसीबी टीम सवाईमाधोपुर ने उक्त कार्यवाही की । परिवादी की रिपोर्ट के अनुसार उसके निर्माणाधीन मकान के गेट पर विद्युत पोल लगा है उसे हटाने की जवज में रिश्वत राशी की मांग की गई थी । आरोपियों के आवास एंव ठिकानों की सर्च कार्यवाही जारी है । |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें