जोधपुर जा रही निजी बस से साढ़े पांच किलो अफीम बरामद, 4 तस्कर गिरफ्तार


चित्तौड़गढ़ ।जिला पुलिस ने छोटी सादड़ी क्षेत्र में निजी ट्रावेल्स कंपनी की एक बस से साढ़े पांच किलो अफीम बरामद कर चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह बस मध्यप्रदेश के रतलाम से जोधपुर जा रही थी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ की तस्करी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

चार थैलियों में भरकर रखी हुई थी

छोटीसादड़ी थानाधिकारी कपिल पाटीदार ने बताया कि पुलिस सोमवार मध्यरात्रि के बाद नेशनल हाई वे 113 पर कारूण्डा चौराहा से तीन मुण्डा के बीच नाकाबंदी कर रही थी। इस दौरान प्रतापगढ़ की ओर से आर रही एमआर ट्रावेल्स कंपनी की बस को रूकवाया। जिसकी तलाशी ली गई। बस में चालक सीट के नीचे रखे कार्टन को खोलकर तलाशी ली तो उसमें साढ़े 5 किलोग्राम अफीम बरामद हुई, जो चार थैलियों में भरकर रखी हुई थी।इस मामले में पुलिस ने जोधपुर जिले के बालेसर पंचायत के ढाढणियां निवासी बस चालक चौथाराम पुत्र लुम्बाराम जाट, खलासी दलोट—सालमगढ़ निवासी श्यामलाल पुत्र जुंशार मीणा को गिरफ्तार करने के बाद उन्हें अफीम उपलब्ध कराने वाले गोगरपुरा—धारियाखेड़ी जिला मंदसौर—मध्यप्रदेश निवासी चंद्रप्रकाश पुत्र कारूलाल पाटीदार और समरथ पुत्र श्रीराम पाटीदार को मध्यप्रदेश से गिरफ्तार कर लिया। जब्तशुदा अफीम की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 14 लाख रुपए बताई जा रही है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार