सड़क पर खड़े ट्रक से टकराई मिनी ट्रक, दो मौत 4 घायल

 

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- नेशनल हाईवे 758 बनकाखेड़ा चौराहे पर बीती मध्य रात्रि को एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिस दौरान सड़क पर खड़े एक ट्रक से पीछे से आई मिनी ट्रक टकरा गई, जिसमें मिनी ट्रक सवार 6 जने घायल हो गए | सूचना पर सवाईपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची | घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय भेजा, जहां डॉक्टरों ने दो जनों को मृत घोषित किया | सवाईपुर चौकी प्रभारी रोहिताश ने बताया कि नेशनल हाईवे पर बनकाखेड़ा चौराहे पर बीती मध्य रात्रि को सड़क पर खड़े एक ट्रक से सवाईपुर की तरफ से आई मिनी ट्रक पीछे से टकरा गई, जिसमें मिनी ट्रक सवार 6 जने गंभीर रूप से घायल हो गया, ट्रक में फंसे घायलों को ग्रामीणों ने राहगीरों की मदद से बाहर निकाला, घायलों को दो एंबुलेंस की मदद से प्रतापगढ़ जिले के रमेश पिता मन्ना मीणा उम्र 30 वर्ष, कन्हैया लाल पिता रंगलाल मीणा उम्र 25 वर्ष निवासी अरनोद, ईश्वर पिता रकिया मीणा उम्र 30 वर्ष निवासी देवगढ़, पूंजी राम पिता भगवान लाल मीणा उम्र 30 वर्ष, मांगीलाल पिता अर्जुन लाल मीणा उम्र 30 वर्ष, राजू उम्र 35 वर्ष जिला चिकित्सालय भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने मांगीलाल व राजू को  मृत घोषित किया | मिनी ट्रक सवार जोगणिया माता से टेंट का काम करके वापस लौट रहे थे | इसी दौरान यह हादसा हुआ, हादसा की बाद कुछ समय तक एक तरफा यातायात बाधित हो गया |‌ पुलिस ने दुर्घटना वाहन को सड़क से हटाकर हाईवे को सुचारु किया | परिजनों के आने पर आज जिला चिकित्सालय में शवों का पोस्टमार्टम किया जाएगा |

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार