सड़क हादसा- 5 की मौत, मचा हाहाकार

 


भरतपुर

पहाड़ी से नगर जाने वाले सड़क मार्ग पर बुधवार देर रात बोलेरो व क्रेटा कार में आमने-सामने की भिडंत हो गई है। इसमें पांच की मौत हो गई व करीब सात घायल हो गए। घायलों को गोपालगढ़ पुलिस ने पहाड़ी सीएचसी में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायलों को रैफर कर दिया गया है।

  जानकारी के अनुसार सांवलेर गांव के कुछ लोग बोलेरो गाड़ी में सवार थे, जो नगर की तरफ से पहाड़ी आ रहे थे। पहाड़ी की ओर से क्रेटा कार में सवार होकर खंडेवला के लोग जा रहे थे। दोनों गाडिय़ों की पहाड़ी थाना क्षेत्र मे बरखेड़ा के समीप जबरदस्त भिन्डत हो गई।जिसमे सवार लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। पहाड़ी की तरफ से गोपालगढ थाने के एएसआई बाबूलाल मीणा गोपालगढ जा रहे थे।

रास्ते में घायलों को एक सरकारी जीप व प्राइवेट वाहन पहाडी सीएचसी लाकर भर्ती कराया। सूचना पर पहाड़ी पुलिस भी चिकित्सालय पहुंच गई। घायलो के परिजनो के पहुंचने पर चिकित्सालय में हाहाकर मच गया। इससे घायलो की सही जानकारी नहीं मिल सकी है। रात्रि की घटना में अरबाज पुत्र साहुन निवासी खंडेवला, वसीम पुत्र जमसेद निवासी खंडेवला, परवेज पुत्र बसीर निवासी खंडेवला, आसिफ पुत्र जमील नि, असमलपुर किशनगढ़ अलवर, आलम पुत्र तय्यब सोलका गड़ली पहाड़ी की मौत हुई है। इस्माइलपुर वाले मृतक के शव को अपने गांव ले गए हैं। इसे पुलिस मंगवाने का प्रयास कर रही है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत