न तो दुल्हन आई और न ही रिश्ता कराने वाला बिचौलिया रिश्तेदार,5 लाख की ठग्गी

 


भिंड। जिले में एक युवक से शादी के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित दूल्हा हाथों में मेहंदी लगाकर शादी के दिन दुल्हन का इंतजार करता रह गया। न तो दुल्हन आई और न ही रिश्ता कराने वाला बिचौलिया रिश्तेदार। पीड़ित दूल्हे ने मामले की शिकायत पुलिस में की है। 
मामला भिंड के दबोह का है, जहां दूल्हा अपनी शादी के दिन दुल्हन का इंतजार करता रह गया। लहार थाना क्षेत्र के नैनपुरा गांव के सतीश बिरथरे की शादी उनके ही एक रिश्तेदार शालिग्राम दुबे ने टीकमगढ़ के पप्पू तिवारी की बेटी बबली से तय कराई थी। शादी टीकमगढ़ में तय हुई थी। सतीश बिरथरे ने बताया कि शालिग्राम उसका रिश्तेदार है, जो घर में बीमारी के नाम पर उससे कई बार रुपये उधार ले गया था। पैसे वापस करने के बजाय शादी कराने का प्रस्ताव दिया। उसने टीकमगढ़ में अपने भाई की ससुराल में लड़की दिखाई और शादी तय हुई। बाद में यह कहते हुए शादी कैंसिल कर दी कि लड़की की उम्र कम है। तब पप्पू तिवारी ने अपनी बड़ी बेटी बबली की शादी कराने का प्रस्ताव दिया। शालिग्राम इस शादी कराने के बदले भी पैसे लेकर गया। करीब पांच लाख रुपये उसने शादी कराने के लिए दिए थे। सतीश ने बताया कि शादी पक्की होने के बाद गोद भराई की रस्म भी हो गई थी। शादी 3 मई को होनी थी। शादी के दिन बरात रहकुला माता धर्मशाला में दुल्हन पक्ष का इंतजार करती रही। दुल्हन पक्ष के लोग यह कहते रहे कि वे रास्ते में हैं। रात 9 बजे शालिग्राम और दुल्हन के पिता का फोन स्विच ऑफ हो गया। दूल्हे ने बताया कि पुलिस ने इतना सब होने के बाद भी एफआईआर दर्ज नहीं कराई। पुलिसकर्मी उससे शादी का सबूत लाने को कह रहे थे। उसने नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह के पास गुहार लगाई और उनके हस्तक्षेप के बाद मामला दर्ज हुआ। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत