कम्प्रेशर में ब्लास्ट, 60 फीट दूर जाकर गिरा दुकानदार, मौत

 


भरतपुर.

 जिले के सीकरी थाने के गांव गुलपाड़ा में मंगलवार सुबह कम्प्रेशर की टंकी फट गई। हादसा इतना भीषण था कि दुकानदार व कम्प्रेशर की टंकी हवा में उछलकर करीब 60 फीट दूर जाकर गिरी। इससे दुकानदार की मौत हो गई व उसका एक साथी बुरी तरह से घायल हो गया। हादसा इतना खतरनाक था कि कम्प्रेशर की टंकी 50 फीट दूरी पर स्थित एक मकान की छत पर गिरी। इससे मकान की छत की तीन पट्टियां गिर गई।

हवा भरने वाले कम्प्रेशर में ऐसा ब्लास्ट... करीब 60 फीट दूर जाकर गिरा दुकानदार, मौत

   वहां एक कमरे में सो रहा दंपती बाल-बाल बचा। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंचे। जहां लोगों की मदद से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया है। जानकारी के अनुसार गुलपाड़ा गांव में कम्प्रेशर से हवा भरने के दौरान टंकी फट गई। इससे साजिद पुत्र जुलफ्कार निवासी सीकरी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि शहजाद पुत्र दायल निवासी सीकरी घायल हो गया। टंकी फटने की आवाज से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई। लोग भूकंप या विस्फोट की आशंका से घरों से बाहर निकल आए।

दंपती बोला...जाको राखे साइयां, मार सके न कोय

जिस मकान की छत पर जाकर टंकी गिरी थी, उसी मकान के एक कमरे में दंपती सो रहा था। हालांकि छत की तीन पट्टियां गिरने से परिवार का आर्थिक नुकसान हुआ है, लेकिन गनीमत यह रही कि कोई जन हानि नहीं हुई है। दंपती ने बताया कि आज वास्तव में ईश्वर ने ही उनकी रक्षा की है। वरना जिस तरह टंकी आकर छत पर गिरी है। उससे खतरे का अंदाजा लगाया जा सकता है कि हादसा कितना बड़ा हो सकता था। किसी ने सही कहा है कि जाको राखे साइयां, मार सके न कोय।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा