इलाहाबाद हाईकोर्ट में टला ज्ञानवापी का मामला, छुट्टियों के बाद 6 जुलाई को होगी सुनवाई

 


वाराणसी: इलाहाबाद हाईकोर्ट की ओर से ज्ञानवापी मस्जिद मामले में सुनवाई को 6 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। हाईकोर्ट में अब छुट्टियों के बाद इस मामले को लेकर सुनवाई की जाएगी। इस सुनवाई को लेकर सभी की निगाहे कोर्ट पर टिकी हुई थीं। हालांकि कोर्ट की ओर से साफ किया गया कि इस मामले में 6 जुलाई को छुट्टियों के बाद सुनवाई की जाएगी। हालांकि अन्य अदालतों में इस मामले को लेकर सुनवाई जारी रहेगी। 

जुमे की नमाज के लिए दिखी भीड़
आपको बता दें कि शुक्रवार 20 मई को ज्ञानवापी मस्जिद में खासा संख्या में लोग नमाज पढ़ने के लिए पहुंचे। भारी संख्या में लोगों के पहुंचने के बाद मस्जिद कमेटी को यह अपील करनी पड़ी की लोग भीड़े के चलते नमाज के लिए दूसरी मस्जिदों में चले जाए। मस्जिद कमेटी ने कहा कि लोग या तो घर पर जाकर नमाज अदा करें या फिर दूसरी मस्जिदों में चले जाए। शुक्रवार को यहां पर खासा संख्या में लोगों की भीड़ के बाद कमेटी को एहतियातन यह अपील करनी पड़ी। 

धर्मगुरुओं से की गई सौहार्द की अपील
शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन पहले से ही अलर्ट था। भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती भी वहां पर की गई थी। इसी के साथ वजू के स्थान के सील होने के बाद प्रशासन की ओर से ड्रम में पानी और लेटे का प्रबंध भी वहां पर किया गया था। इसी के साथ मातहतों को निर्देशित किया गया था कि सील किए स्थान के पास कोई भी न जाए। वहीं धर्मगुरुओं से भी आपसी सौहार्द को बनाए रखने के लिए वहां पर अपील की गई थी। फिलहाल इस मामले में अब हाईकोर्ट में सुनवाई छुट्टियों के बाद 6 जुलाई को की जाएगी। हाईकोर्ट ने इस मामले में सुनवाई को तब तक के लिए टाल दिया है। इसी के साथ 6 जुलाई की तारीख कोर्ट की ओर से दी गई है। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत