इंदौर में लगी भीषण आग, 7 लोग जिंदा जले, 11 घायल

 


इंदौर । शहर कि स्वर्ण बाग कॉलोनी मैं एक दो मंजिला मकान में शुक्रवार देर रात हुए भीषण अग्निकांड में 7 लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई। । मरने वालों में छह पुरुष और एक महिला बताये गए हैं। हादसा रात 3 बजे के आस-पास हुआ। सूचना मिलते ही आला अधिकारी व दमकल वाहन मौके पर पहुंच गए। हालांकि आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया था, लेकिन तब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी थी। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शवों और घायलों को एमवाय अस्पताल भेज दिया गया है। जरा अन्य के जलने की भी खबर है

मुख्यमंत्री ने किया मुआवजे का ऐलान

मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर आग की घटना में मृतकों के परिजनों के लिए 4-4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की। सीएम ने घटना की जांच के आदेश भी दिए और लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के भी आदेश दिए।

इमारत  को किया सील

स्‍वर्ण बाग स्थित इस दो मंजिला इमारत में आग लगने से सात लोगों की दर्दनाक मौत के बाद इमारत को सील कर दिया गया है। फोरेंसिक विभाग की टीम सुबह ही जांच के लिए मौके पर पहुंच गई थी। आग कैसे लगी पुलिस इसकी जांच कर रही है। इसके साथ ही इंदौर के पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्रा और क्षेत्र के विधायक महेंद्र हार्डिया भी वहां पहुंच चुके हैं।

पड़ोस में हो रहा था घर का निर्माण

मिली जानकारी के अनुसार रात में बिजली गुल हो गई, लेकिन जब बिजली आई तो पार्किंग मीटर में आग लग गई। मृतकों में एक दंपती भी शामिल है, जो तीन दिन पहले ही यहां शिफ्ट हुए थे। दंपति का घर पड़ोस में ही बन रहा था, इसलिए उन्होंने यहां किराये पर मकान लिया था।

इमारत में मेहमान भी थे

प्रत्यक्षदर्शी एहसान पटेल ने बताया कि रात करीब 3 बजे हमने शोर सुना। मैंने बाहर देखा तो इमारत में आग लगी हुई थी। हमने बाल्टियों में पानी भर आग बुझाने की कोशिश की। मेरा भाई इस इमारत में रहता है। इसके अलावा कुछ छात्र व अन्य परिवार भी वहां रहते हैं। तीन-चार दिन पहले कुछ मेहमान भी आए थे।

दमकल कर्मियों के मुताबिक, हमें दोपहर करीब 3 बजे सूचना मिली कि विजय नगर के स्वर्णबाग कालोनी में दो मंजिला इमारत में आग लग गई। सूचना मिलते ही टीम तुरंत रवाना हो गई। यहां आग पर तुरंत काबू पा लिया गया, लेकिन कुछ लोगों की मौत हो गई थी। माना जा रहा है कि आग बिल्डिंग की पार्किंग में लगे मीटर में शॉर्ट सर्किट से लगी है। आग वाहनों में लगी, जिससे विकराल रूप ले लिया। उन्होंने बताया कि बताया जा रहा है कि इमारत में छात्रों के साथ परिवार भी रहते हैं।

 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत