धर्मशाला भवन का लोकार्पण एवं मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 8 को, विवाह सम्मेलन 10 को

 


फूलियाकलां ( मूंलचंद पेसवानी )
वैष्णव बैरागी समाज सेवा समिति सकल चैरासी धानेश्वर ( फूलियाकलां ) के तत्वावधान मे समाज का दसवां निःशुल्क सामुहिक विवाह सम्मेलन पवित्र तीर्थ एवं संगम स्थल धानेश्वर मे 9 मई को आयोजित होगा । इस दौरान समाज की नवनिर्मित धर्मशाला भवन का लोकार्पण एवं श्रीवानरराज की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 8 मई को आयोजित किया जाएगा ।
                     वैष्णव बैरागी समाज सेवा समिति धानेश्वर के प्रवक्ता आशाराम वैष्णव ने बताया कि 9 मई को तीर्थ स्थल धानेश्वर मे स्थित समाज के मंदिर परिसर मे दसवां निरूशुल्क सामुहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया जाएगा । सम्मेलन को लेकर समाज द्वारा गठित विभिन्न कमेटियां तैयारियों को अंतिम रूप देने मे लगी है । अध्यक्ष हरिद्वारदास वैष्णव ने बताया कि धार्मिक आयोजन के तहत कल 8 मई को दोपहर 12 बजे श्री वानरराज महाराज की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होगा तथा समाज के परिसर मे 2 मई से आयोजित संगीतमय भागवत कथा की पूर्णाहुति दोपहर सवा दो बजे होगी । तत्पश्चात सवा 3 बजे धानेश्वर मे नवनिर्मित समाज के धर्मशाला भवन का लोकार्पण समारोह आयोजित किया जाएगा । वहीं रात्रि 8 बजे से भजन संध्या का आयोजन होगा जिससे प्रसिद्ध कलाकार भजनों की प्रस्तुतियां देंगे । पूर्व सरपंच कादेडा़ आशाराम वैष्णव ने बताया कि 9 मई को आयोजित समाज के सामुहिक विवाह सम्मेलन मे 51 जोडें एकसाथ विवाह सूत्र मे बंधेंगे । कार्यक्रम के तहत सुबह सवा 7 बजे बरात स्वागत , सवा 9 बजे मंगल कलश के बाद 11 बजे सामुहिक तोरण की रस्म अदा की जाएगी । तत्पश्चात दोपहर सवा एक बजे सामुहिक पाणिग्रहण संस्कार करवाया जाएगा । फेरों के बाद अतिथि सम्मान एवं समाज का राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित होगा जिससे देश ओर प्रदेश से आए हुए समाज के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे । धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रम को भव्य बनाने को लेकर समाज की विभिन्न कमेटियां जोर शोर से लगी हुई है । यहां स्थापित समाज के हनुमान मंदिर तथा धर्मशाला परिसर पर आकर्षक विधुत सजावट की गई है ।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार