नई बीमारी से पांच साल से कम उम्र के बच्चों को ज्यादा खतरा,केरल में 80 से ज्यादा बच्चे बीमार
देश में एक नई बीमारी बच्चों के खतरा बन रही हैं, खास कर 5 साल तक के बच्चे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। केरल में इस बीमारी से अब तक 80 बच्चे चपेट आ चुके हैं ।ये है टोमैटो फीवर?जनरल फिजिशियन डॉ. मनीष के मुताबिक, टोमैटो फीवर एक वायरल इंफेक्शन है। ये ज्यादातर पांच साल से कम उम्र के बच्चों को प्रभावित कर रहा है। इस वायरल इंफेक्शन का नाम टोमैटो फ्लू इसलिए रखा गया है क्योंकि टोमैटो फ्लू से संक्रमित होने पर बच्चों के शरीर पर टमाटर की तरह से लाल रंग के दाने हो जाते हैं। इसकी वजह से उन्हें त्वचा पर जलन और खुजली होती है। इस बीमारी से संक्रमित होने वाले बच्चों को तेज बुखार भी आता है। टोमैटो फ्लू से संक्रमित होने वाले बच्चों को डिहाइड्रेशन की समस्या होती है। इसके साथ-साथ शरीर और जोड़ों में भी दर्द की शिकायत होती है। टोमैटो फ्लू के प्रमुख लक्षण
टोमैटो फ्लू के कारण?डॉ. मनीष के मुताबिक, अभी टोमैटो फ्लू के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है। इसपर स्टडी जारी है। ज्यादातर पांच साल से कम उम्र के बच्चे ही इसकी चपेट में आ रहे हैं।
ये है बचाव के तरीके ?
|
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें