कांस्टेबल भर्ती परीक्षा कल से, जिले में 8 सेंटरों पर होगी

भीलवाड़ा हलचल न्यूज
राजस्थान में 4588 पदों के लिए शुक्रवार से प्रदेश के 470 सेंटर पर कान्स्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू ने बताया कि भीलवाड़ा जिले में यह परीक्षा 8 सेंटरों पर होगी। परीक्षा में सुरक्षा व्यवस्था के पूरे इंतजाम किए जा रहे हैं। पर्याप्त पुलिस बल लगाया जाएगा। परीक्षा में नकल और फर्जी अभ्यर्थियों की एंट्री रोकने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगाए जाएंगे ताकि इंटरनेट बंद नहीं करना पड़े। वहीं परीक्षा केंद्र पर
सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इसके साथ ही बायोमैट्रिक अटेंडेंस, फोटो आईडी कार्ड दिखाने पर ही प्रवेश दिया जाएगा। उधर प्रदेश में यह परीक्षा 13 से 16 मई तक चार दिन दो पारियों में 32 जिलों में आयोजित होगी। जिसके लिए 18 लाख 86 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने एडमिट कार्ड जारी करने के साथ ही डिस्ट्रिक्ट लोकेशन देखने का लिंक भी जारी किया है। वहीं भर्ती परीक्षा में नकल रोकने के लिए एटीएस और एसओजी की टीम भी निगरानी रखेगी। भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड की महानिदेशक बिनीता ठाकुर ने बताया कि 4 दिन तक दो पारियों में भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें पहली पारी की परीक्षा सुबह 9 बजे शुरू होगी। वहीं दूसरी पारी की परीक्षा दोपहर 3 बजे शुरू होगी। कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले तक ही केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा। ऐसे में अगर कोई अभ्यर्थी 30 मिनट पहले तक परीक्षा केंद्र नहीं पहुंच पाया तो उसे प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसके साथ ही किसी भी प्रकार की नकल संबंधी सामग्री पाए जाने पर अभ्यर्थी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

रोडवेज बसों में फ्री कर सकेंगे सफर
राजस्थान में होने जा रही कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी भी प्रदेशभर में बसों में फ्री में सफर कर सकेंगे। इसके तहत अभ्यर्थी 12 मई से 17 मई तक रोडवेज
बसों में फ्री में एडमिट कार्ड दिखा कर सफर कर सकेंगे। प्रदेशभर में यह सुविधा राजस्थान रोडवेज की बसों में उपलŽध होगी। ऐसे में अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए पुलिस प्रशासन के साथ रोडवेज प्रशाशन ने 52 बस डिपो पर 3200 बसों के संचालन की व्यवस्था की है। वहीं जयपुर में अजमेर रोड़ सीकर रोड़, टोंक रोड़, दिल्ली और आगरा रोड़ पर बसों के संचालन के लिए अस्थाई बस स्टैंड भी बनाए गए है। इससे पहले सरकार ने आरएएस, पटवारी और रीट के अभ्यर्थियों के लिए भी सरकारी बसों में फ्री यात्रा की सुविधा मुहैया कराई थी।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा