दो पत्रकारों ने मारुति ऑथोराइज्ड डीलर कंपनी को धमकाया, कहा- 8 लाख का विज्ञापन दो, नहीं तो झूठी खबरें छापकर खराब कर देंगे कंपनी की गुडविल

भीलवाड़ा हलचल न्यूज मारुति के अधिकृत डीलर चौंपियन कार्स को दो तथाकथित पत्रकारों जयेश पारीक और अंकुर पारीक ने धमकी दी है कि कंपनी चलानी है तो प्रतिमाह विज्ञापन के रूप में खर्चा देना होगा। अन्यथा झूठी खबरें छापकर कंपनी की गुडविल खराब कर देंगे। यह आरोप कंपनी के अधिकृत प्रतिनिधि रामेश्वरलाल टांक ने लगाते हुए प्रतापनगर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। प्रताप नगर पुलिस ने बताया कि चित्तौडगढ़ रोड़ स्थित चौंपियन कार्स के अधिकृत प्रतिनिधि रामेश्वरलाल टांक ने अंकुर पारीक भीलवाड़ा हलचल कार्यालय राधे कॉम्पलैक्स, साबुन मार्ग भीलवाड़ा व इस अखबार के संपादक जयेश पारीक के खिलाफ रिपोर्ट दी है। टांक ने रिपोर्ट में बताया कि परिवादी कंपनी ख्यातनाम मारुति कंपनी से ऑथोराइज्ड डीलर होकर वर्षो से भीलवाडा में मारुति कंपनी की कारों को बाजार में बेचान व सर्विस संबंधित कार्य चैंपियन कार चित्तौड़गढ़ रोड भीलवाड़ा के नाम से करती आ रही है। प्रतिष्ठान पर आकर दी धमकी, कंपनी चलानी है तो... 8-10 दिन पूर्व अंकुर पारीक व जयेश पारीक कंपनी के चित्तौड़ रोड़ स्थित प्रतिष्ठान पर आए और अपने आपको भीलवाडा हलचल अखबार (भीलवाड़ा हलचल न्यूज एप नहीं) व सच्चा लेखन अखबार के भारत सरकार द्वारा अधिकृत संपादक-प्रकाशक होना बताते हुए कहा कि हम पत्रकार हैं और यदि आपको यहां कंपनी चलानी है तो हमसे तालमेल रखकर प्रतिमाह खर्चा विज्ञापन के रूप में देना होगा, अन्यथा आपकी कंपनी के विरूद्ध झूठी खबरें छापकर आपकी कंपनी की गुडविल व मार्केट खराब कर एजेन्सी निरस्त करा देंगे। मना किया तो.. देख लेंगे...कहकर चले गए और छाप दी झूठी खबर परिवादी व साथी कर्मचारी अमरेन्द्र पाण्डे ने आरोपितों से कहा कि हमारी कंपनी मारुति सुजुकी कंपनी की ऑथोराइज्ड डीलर है और मारुति सुजुकी की कारें बेचने का काम करती है। हमारे यहां कोई गलत कारोबार नहीं होता। प्रत्येक माह का खर्चा और विज्ञापन नहीं दे सकते। मालिक ने मना कर रखा है। यह सुनते ही दोनों आरोपित नाराज होकर यह कहते हुए चले गए कि हम सब देख लेंगे। आरोपितों ने कंपनी से नाजायज राशि ऐंठने के लिए सुनियोजित षड़यन्त्र रचते हुए कंपनी की गुडविल खराब करने की नियत से स्वयं द्वारा व्हाट्सएप एवं फेसबुक के जरिये प्रकाशित अखबार भीलवाड़ा हलचल व सच्चा लेखन के माध्यम से 15 मई 2022 को परिवादी की कंपनी के विरूद्ध एक झूठी खबर का प्रकाशन किया। उलाहना देने पर आरोपितों ने दी धमकी, अभी एक खबर छपी है, मांग पूरी नहीं की तो... परिवादी टांक ने आरोपितों से मिलकर इस झूठी खबर के प्रकाशन किए जाने पर उलाहना दिया तो अंकुर ने धमकी दी कि अभी तो केवल एक ही खबर छपी हैं , यदि तुमने हमारी मांग पूरी नहीं की तो लगातार कंपनी के खिलाफ झूठी खबरें छापकर कारोबार खराब कर डीलरशिप कंपनी से निरस्त करा देंगे। कंपनी को ब्लैकमेल करते हुए दोनों आरोपित आठ लाख रुपए की नाजायज मांग करने लगे और मांग पूरी नहीं करने पर लगातार ऐसी झूठी खबरों का प्रकाशन कर परिवादी को बदनाम करने की धमकी दी। आरोपितों ने यह भी कहा कि तुम्हारे नेक्सा शोरूम के खिलाफ भी झूठी खबर छापेंगे। कर्मचारी को कर रहे फोन, कर रहे ब्लैकमेल एफआईआर में बताया गया है कि तथाकथित पत्रकार अंकुर ने कम्पनी के कर्मचारी अमरेन्द्र पाण्डे को फोन कर 8 लाख रुपए की मांग की। फोन कर लगातार ब्लैकमेल कर रहे हैं। आरोपितों की मांग पूरी नहीं करने पर परिवादी कंपनी के खिलाफ झूठी खबरों का प्रकाशन कर बदनाम करने की धमकी दे रहे हैं। एफआईआर में यह भी आरोप लगाया गया है कि परिवादी व मैनेजर अमरेन्द्र पाण्डे के मोबाइल पर समाचार प्रकाशन से पूर्व एवं बाद में कई बार उनके कार्यालय में आकर मिलने, विज्ञापन देने तथा नहीं देने पर कम्पनी को बदनाम कर इज्जत खराब कर देने जैसी बात करते हुए 8 लाख रुपए की मांग की गई। कंपनी का आरोप, कई लोगों से ऐंठ चुके हैं राशि आरोपितों ने अपने आपको तथाकथित पत्रकार बताते हुये परिवादी कम्पनी से नाजायज राशि की मांग की और मांग पूरी नहीं करने पर कम्पनी के खिलाफ झूठी खबर का प्रकाशन कर कम्पनी की गुडविल खराब की। नाजायज मांग पूरी नहीं करने पर नेक्सा शोरूम के खिलाफ भी अगले अंक में झूठी खबरे प्रकाशन करने की धमकी दी है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि परिवादी कम्पनी को जानकारी हुई कि पत्रकारिता के नाम पर परिवादी कम्पनी के अलावा भी अन्य कई लोगों के साथ धोखाधड़ी व ब्लैकमेलिंग कर नाजायज राशि ऐंठ चुके हैं । इनके खिलाफ भीलवाड़ा शहर व जिले में कई पुलिस स्टेशनों में कई परिवाद व अपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। भीलवाड़ा हलचल न्यूज एप की अपील- कोई भी धमकाए तो पुलिस को दें शिकायत त्वरित व निष्पक्ष समाचार पहुंचाकर आमजन के दिलों में जगह बनाने वाले भीलवाड़ा हलचल न्यूज एप की ओर से आमजन से अपील है कि इस नाम के किसी भी अखबार से भीलवाड़ा हलचल न्यूज एप का कोई ताल्लुक नहीं है। साथ ही आप से यह भी अपील है कि भीलवाड़ा हलचल न्यूज एप के नाम से कोई भी व्यक्ति किसी को डराए-धमकाएं या जबरन विज्ञापन की मांग करे तो इसकी सूचना तुरंत ही मोबाइल नंबर 77377 41455 पर दें या नजदीकी पुलिस स्टेशन पर एफआईआर दर्ज करवाएं।


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा