VIDEO भीलवाड़ा हलचल एप को बदनाम करने की साजिश का भंडाफोड़, मांगीलाल ने कहा- भ्रमित कर दिलवाई रिपोर्ट, एसपी से की कार्रवाई की मांग

भीलवाड़ा हलचल न्यूज
भीलवाड़ा हलचल न्यूज एप की निर्भीक और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ ही बढ़ती प्रतिष्ठा कतिपय लोगों को रास नहीं आ रही है और इसके चलते वे आएदिन कोई न कोई कुचक्र रचकर भीलवाड़ा हलचल एप को बदनाम करने की साजिश रचते रहते हैं। ऐसा ही एक मामला रविवार को उस वक्त सामने आया जब मंगरोप के मांगीलाल भांबी ने एसपी ऑफिस में पुलिस अधीक्षक के नाम रिपोर्ट दी। मांगीलाल ने रिपोर्ट में कहा है कि भीलवाड़ा हलचल न्यूज एप के खिलाफ कतिपय लोगों ने उसे भ्रमित कर पुलिस अधीक्षक को रिपोर्ट दिलवाई। मांगीलाल ने अब उसे भ्रमित कर एप को बदनाम करने के लिए गलत रिपोर्ट दिलवाने तथाकथित पत्रकारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
मांगीलाल ने कहा कि 28 अप्रैल को भीलवाड़ा हलचल एप पर भेजे गए मेल में उसने लिखा था कि मुकेश कुमार नाम का व्यक्ति जो सरपंच का आदमी है, ने मकान के कागज मांगे। इसके बाद 30 अप्रैल को भीलवाड़ा हलचल एप के नाम से फर्जी व्यक्ति ने उसे फोन कर बुलाया और भीलवाड़ा हलचल एप को बदनाम करने की साजिश रचते हुए रिपोर्ट दिलवाई। मांगीलाल ने कहा कि ऐसे फर्जी व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
रिपोर्ट में मांगीलाल ने कहा है कि मेरे द्वारा भीलवाड़ा हलचल न्यूज एप पर भेजे गए मेल के बाद मेरे पास 8529423903 मोबाइल नंबर से प्रेम कुमार का फोन आया जिन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति आपको धमका रहा है, उसके खिलाफ मंगरोप थाने में रिपोर्ट दो। 30 अप्रैल को मुझे भ्रमित कर मुकेश खटीक के खिलाफ रिपोर्ट दिलवाई गई। मुझे बाद में पता चला कि यह मुकेश पत्रकार नहीं बल्कि सरपंच का आदमी है। मांगीलाल ने रिपोर्ट में कहा है कि इस मामले में भीलवाड़ा हलचल न्यूज एप के प्रेम कुमार और मुकेश खटीक का इससे कोई लेना-देना नहीं है और न ही राहुल गर्ग की इसमें कोई भूमिका है। ऐसे में इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई न कर मुझे भ्रमित कर गलत रिपोर्ट दिलाने वाले कतिपय लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए ताकि अन्य लोग ऐसे लोगों से सावधान रहे।  


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज