उप पंजीयक कार्यालय के बिजली बोर्ड में आग, मचा हड़कंप, कामकाज ठप्प

 


 भीलवाड़ा विजय गढ़वाल.
 कुवाड़ा स्थित  उप पंजीयक पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग भीलवाड़ा द्वितीय कार्यालय परिसर में मीटर बोर्ड में बुधवार सुबह अचानक लगी आग से वायरिंग और मीटर जल गया। इस घटना से मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई, वहीं कार्यालय से संबंधित सभी कार्य ठप्प हो गये, जिससे भीषण गर्मी में कामकाज के लिए वहां पहुंचे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस घटना के एक घंटे बाद तक भी बिजली व सिक्योर कंपनी से कोई मौके पर नहीं पहुंचा। 
सूत्रों के अनुसार, उप पंजीयक कार्यालय कुवाड़ा में बुधवार सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे बिजली मीटर बोर्ड में अचानक आग लग गई। इसके चलते वायरिंग जल गई। इससे वहां हड़कंप मच गया। मीटर बोर्ड से आगे की लाइन काट देने से आगे कमरों में लगे इलेक्ट्रीक उपकरण जलने से बच गये। 
इस घटना के बाद उप पंजीयक कार्यालय में होने वाले दस्तावेज पंजीयन से संबंधित सभी कार्य ठप्प हो गये। उधर, घटना के बाद इसकी सूचना बिजली व सिक्योर कंपनी को सूचना दी गई, लेकिन एक घंटे बाद दोपहर साढ़े बारह बजे तक भी मौके पर कोई नहीं पहुंचा। वहीं दूसरी और दस्तावेज पंजीयन संबंधित काम के लिए कार्यालय पहुंचे, लोगों को कामकाज ठप्प होने से भीषण गर्मी में परेशानी का सामना करना पड़ा।
जानकारों की माने तो कार्यालय में रखे फायर सिस्टम भी खाली थे, जिससे यकायक आग पर काबू नहीं पाया जा सका।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज